सरकार का बड़ा फैसला : स्कूल-कॉलेज, पार्क और Gym सहित कई स्थानों पर लगाई पांबदियां , देखें

सरकार ने साफ कहा है कि सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 15 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे।
 | 
corona  3 wave
देश में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। 24 राज्यों में ओमिक्रॉन (Omicron) पहुंच चुका है। हर रोज हजारों कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम मांझी सहित उनके परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कई सरकारों ने पाबंदियां लगाई हुई हैं।

 

कोरोना के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी पाबंदियां लागू कर दी हैं। सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) ने सोमवार शाम को आपदा प्रबंधन प्राधिकार के साथ बैठक की। गहन मंथन के बाद  राज्यों में पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया । सरकार ने कहा है कि यह पाबंदियां कड़ी रहेंगी। also read : Shrinagar में एक पाकिस्तानी आतंकी सहित 3 मुठभेड़ में ढेर, पुलिस और CRPF ने चलाया संयुक्त अभियान

dr vinit

15 जनवरी तक लागू रहेंगे निर्णय

बैठक में कोविड-19 के मद्देनजर प्रतिबंध/छूट को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि यह निर्णय 15 जनवरी 2022 तक लागू रहेंगे। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करें।  Also read : vaccination for children : देश में आज से लाखों बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू, अगर आपने बच्चे का नहीं कराया है रजिस्ट्रेशन तो ये है प्रक्रिया, देखें

hemant soren

 राज्य अलर्ट मोड पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट मोड में रखा जाए। कोरोना जांच की संख्या में हर हाल में वृद्धि हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें। सीएम ने कहा कि कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, नॉर्मल बेड, अनिवार्य दवाएं इत्यादि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखें। अधिकारी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण करें तथा मेडिकल ऑक्सीजन की कमी न हो, इसकी तैयारी रखें।  also read : Omicron : ओमिक्रॉन से बढ़ा तीसरी लहर का खतरा, देश में 1600 से ज्यादा मरीज, 3 राज्यों में एक दिन में 150 नए मामले

 

Covid-19 के मद्देनजर प्रतिबंध/छूट-

  •  सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 15 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे।
  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 15 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे।
  •  आगामी 15 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
  •  रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे बाकी सभी दुकाने रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।
  •  आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
  •  इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे।
  •  सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।