Shrinagar में एक पाकिस्तानी आतंकी सहित 3 मुठभेड़ में ढेर, पुलिस और CRPF ने चलाया संयुक्त अभियान

मुठभेड़ श्रीनगर के हरवन (Harvan) इलाके और गौसा (Gausa area) क्षेत्र में हुई हैं।
 | 
Terrorists killed in Jammu
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सोमवार को सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ श्रीनगर के हरवन (Harvan) इलाके और गौसा (Gausa area) क्षेत्र में हुई हैं। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की खबर है।

 

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों से सबसे पहले श्रीनगर के हरवन में मुठभेड़ शुरू की। जिसमें सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सलीम पर्रे को मार गिराया। जिसकी पहचान कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Kashmir Police IG Vijay Kumar) ने की। उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ा था।

 

एक पाकिस्तानी आतंकी फरार

जानकारी के अनुसार कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पाकिस्तानी आतंकी हाफिज भाग निकला। बताया गया फरार की होने की जानकारी पर पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जिसके बाद उसे भी ढेर कर दिया गया।  Also read : vaccination for children : देश में आज से लाखों बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू, अगर आपने बच्चे का नहीं कराया है रजिस्ट्रेशन तो ये है प्रक्रिया, देखें

terrorist

आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी हाफिज दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। वहीं, यह अन्य दो आतंकी घटनाओं में भी शामिल देख गया।  also read : Omicron : ओमिक्रॉन से बढ़ा तीसरी लहर का खतरा, देश में 1600 से ज्यादा मरीज, 3 राज्यों में एक दिन में 150 नए मामले

 

श्रीनगर के गौसा में मुठभेड़

जानकारी के अनुसार दूसरी मुठभेड़ श्रीनगर के गौसा (Gausa Shrinagar) में हुई। यहां आतंकियों ने फायरिंग की। पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया। पुलिस का कहना है कि आतंकी के पास से गोला बारूद बरामद हुआ है। हालांकि उसके बाद क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया गया।

dr vinit

31 दिसंबर को 3 आतंकी ढेर

जानकारी हो कि जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों को खोज-खोजकर मारा जा रहा है। अभी बीते 31 दिसंबर को जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) के 3 और 30 दिसंबर को दक्षिण कश्मीर में 2 पाकिस्तानी नागरिक सहित 6 आंतकी मार गिराए थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।