Fire in IOC Campus : पश्चिम बंगाल के हल्दिया में Indian Oil के कैंपस में मॉक ड्रिल के दौरान लगी आग, 3 लोगों की मौत, 40 झुलसे

शटडाउन का काम चल रहा था तभी ड्रिलिंग के दौरान विस्फोट आग लगी। देखते ही देखते आग ने वहां मौजूद कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए।
 | 
fire OIC
हल्दिया पंश्चिम बंगाल के ऑयल कॉरपोरेशन (IOC Haldia, West Bengal)  में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया है। भीषण आग लगने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं, करीब तीन दर्ज से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। आग में झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर है।

 

ड्रिलिंग के दौरान हुए विस्फोट से लगी आग

जानकारी के अनुसार हल्दिया स्थित आईओसी (IOC) के कैंपस में मॉक ड्रिल (Mock drill) का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि मॉक ड्रिल के बाद एक प्लांट में शटडाउन का काम चल रहा था तभी ड्रिलिंग के दौरान विस्फोट होने से भीशण आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास फैल गई और वहां मौजूद कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। also read : सरकार की कार्रवाई : देश विरोधी खबर चलाने वाले 20 YouTube channel और 2 न्‍यूज वेबसाइट किए बैन, पढ़ें क्या हैं सोशल मीडिया से जुड़े नियम

OIC

भीषण आग में 3 लोग की झुलसने से मौत हो गई। वहीं, करीब 40 लोग आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें पास के ही अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के उपचार हेतु पूरी सुविधा करने के आदेश दिए हैं।

 

आग पर काबू पाया

 घटना के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। परंतु तब तक काफी लोग उसकी चपेट में आ चुके थे। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।   also read : Weather Update : दिल्ली का तापमान 3.2 °C रहा, राजस्थान में ओस की बूंदे तो सोपियां में पानी पाइप में जम गया, 24 दिसंबर को बारिश की संभावना, मेरठ का तापमान देखें

FIRE OIC

सीएम ने कहा सरकार पूरी मदद करेगी


हल्दिया में ओआईसी के कैंपस में हुए हादसे पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarjee) ने कहा, 'आईओसी, हल्दिया में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। 3 बहुमूल्य जिंदगियों को खोना पड़ा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कोलकाता लाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।'

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।