Jashpur Accident: छत्तीसगढ़ में दशहरा झांकी के दौरान तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, 4 की मौत, 20 घायल
श्रद्धालु विजर्सन यात्रा में नाचते गाते चल रहे हैं, जबकि पीछे से एक तेज रफ्तार कार यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कुचलती हुई निकलती दिखाई दे रहे हैं।

लोगों ने कार में लगा दी आग
#छत्तीसगढ़: #जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने लोगों को कुचला, 4 की मौत, 20 घायल#jashpur #chhattisgarh #caraccident pic.twitter.com/RU8skwigO2
— खबरीलाल (@khabreelal_news) October 15, 2021
जशपुर में हुए इस हादसे के बाद एएसआई समेत 3 पुलिस अफसरों का सस्पेंड कर दिया गया है। इस पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। दरअसल विसर्जन यात्रा की अनुमति देने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया। जबकि यात्रा की अनुमति देने के बाद क्षेत्र के SDM, ASP, थाना प्रभारी SDOP, यातायात प्रभारी और संबंधित पुलिस अधिकारी जिम्मेदारी थी कि वे यात्रा को निकालने की व्यवस्था बनाए। ADM के अनुमति के अनुसार दुर्गा विसर्जन यात्रा के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहन के आवाजाही की अनुमति नहीं होती है और इसकी जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के जिला और पुलिस प्रशासन की होती है।