हनुमान जन्मोत्सव पर धामपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ नगर का माहौल
बाबा श्री नीम करौरी कृपा कुंज व हनुमत सेवा समिति का संयुक्त आयोजन, पीताम्बर वस्त्रों में 101 मातृशक्ति सिर पर मंगल कलश लेकर चलीं
Apr 12, 2025, 00:06 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। (बिजनौर), शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025): श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शुक्रवार को धामपुर नगर में बाबा श्री नीम करौरी कृपा कुंज एवं श्रीमद् हनुमत सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य एवं मनमोहक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा ने पूरे नगर के वातावरण को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।READ ALSO:-मौसम विभाग का रेड अलर्ट: बिजनौर में तेज आंधी और हवाओं का कहर, जनजीवन प्रभावित
गणमान्य अतिथियों ने किया शुभारंभ
कलश यात्रा का शुभारंभ पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धामपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल, पूर्व अध्यक्ष राजू गुप्ता, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, दिनेश अग्रवाल, नवीन नरेश (कैटर्स) और डॉक्टर आदित्य अग्रवाल उपस्थित रहे। इन सभी ने बाबा श्री नीम करौरी कृपा कुंज के संस्थापक रामदास जी महाराज के सानिध्य एवं पंडित पवन कौशिक जी महाराज द्वारा किए गए प्रभावी मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से पूजन कार्य संपन्न किया। तत्पश्चात, श्रीमती लीना सिंघल ने शंख ध्वनि के मध्य दीप प्रज्वलित कर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया, वहीं चौधरी रवि कुमार सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
पीताम्बर में सजीं 101 मातृशक्ति
यात्रा का मुख्य आकर्षण पीताम्बर (पीले वस्त्र) धारण किए 101 मातृशक्ति रहीं, जो सिर पर मंगल कलश धारण कर अनुशासित रूप से चल रही थीं। यात्रा मार्ग पर बैंड द्वारा बजाई जा रही धार्मिक धुनों ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय और सनातनी रंग में रंग दिया था। श्रद्धालुजन भक्तिभाव से यात्रा में सम्मिलित हुए।
इनका रहा सहयोग
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सुभाष कौशिक, नीरज पवार, पंकज भटनागर, रामानंद शर्मा, कपिल कुमार शर्मा (स्योहारा), जितेंद्र शर्मा एडवोकेट, डॉक्टर सतीश शर्मा, कपिल तुली, डॉक्टर ईश्वर चंद्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा, मुन्नी देवी, डॉ संजय भटनागर, महावीर सिंह, मनीष गर्ग, राजकुमार गुप्ता आदि समेत दोनों समितियों के सदस्यों और श्रद्धालुओं का सराहनीय सहयोग रहा, जिन्होंने पूरी लगन से यात्रा का संचालन और व्यवस्था संभाली।
