Mahant Narendra Giri : 5 अक्टूबर को होगी षोडशी, नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के लिए बलबीर गिरि का नाम तय, ऐलान बाकी

5 अक्टूबर को षोडशी में देशभर से 8 हजार से ज्यादा लोगों को इसमें बुलाया जाएगा। जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भी षोडशी संस्कार में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
 | 
narendra giri maharaj
Mahant Narendra Giri : प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी 5 अक्टूबर को बाघम्बरी मठ (Baghambari Math) में  होनी है। जानकारी के अनुसार षोडशी में निमंत्रण के लिए कार्ड छपने के लिए दे दिए गए हैं। देशभर से 8 हजार से ज्यादा लोगों को इसमें बुलाया जाएगा। इनमें संत महात्माओं से लेकर तमाम राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल होंगे।। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भी षोडशी संस्कार में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इस बीच खबर है कि अखाड़ा परिषद का उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं, उत्तराधिकारी का नाम भी लग भग तय हो चुका है।

 

बलबीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी!


निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों व दूसरे पदाधिकारियों ने अब महंत नरेंद्र गिरि की वसीयतनामे के आधार पर बलवीर गिरि को ही उनका उत्तराधिकारी घोषित किए जाने का मन बना लिया है। अनौपचारिक बैठक में यह तय भी कर लिया गया है। हालांकि अखाड़े के संतों के पास महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत को ठुकराने या चुनौती देने का कोई बड़ा आधार भी नहीं था। महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन बलबीर गिरि के नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है। read also : केंद्र सरकार हिंदू राष्ट्र घोषित करे और मुसलमानों-ईसाइयों की नागरिकता समाप्त करे : जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज

 

आरोपियों को मठ और मंदिर ला सकती है सीबीआई


महंत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम आज लगातार पांचवें दिन भी बाघम्बरी मठ पहुंचकर अपनी छानबीन जारी रख सकती है। सीबीआई की टीम आज कस्टडी में लिए गए तीनों आरोपियों को भी मठ और हनुमान मंदिर ला सकती है। इससे पहले पुलिस लाइंस में देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपियों से रात करीब 2:45 बजे तक पूछताछ हुई।  इसके बाद आरोपियों को आराम करने के लिए कहा गया। Read also : उत्तराखंड में चीन की घुसपैठ: बॉर्डर पार कर 5 किमी अंदर घुसे 100 सैनिक, पुल व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को किया क्षतिग्रस्त

 

वहीं, इस मामले में सीबीआई

आज दिन भर पूछताछ करने के बाद सीबीआई की एक टीम रात के वक़्त मुख्य आरोपी आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो सकती हैं। हरिद्वार में कल आनंद गिरि के निर्माणाधीन और सील आश्रम में छानबीन हो सकती है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।