केंद्र सरकार हिंदू राष्ट्र घोषित करे और मुसलमानों-ईसाइयों की नागरिकता समाप्त करे : जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज

अयोध्या में जगदगुरु परमहंस आचार्य  (Jagadguru Paramhans Acharya Maharaj)ने कहा कि गांधी जयंती तक भारत को घोषित करो हिंदू राष्ट्र, नहीं तो मै जलसमाधि ले लूंगा।
 | 
paramhans
केंद्र सरकार को जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज (Jagadguru Paramhans Acharya Maharaj) ने चेतावनी दी है। महाराज ने मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) में कहा कि भारत को गांधी जयंती (2nd October Gandhi Jayanti) तक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए नहीं तो वे सरयू नदी (Saryu River) में जल समाधि ले लेंगे। जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कर दिया जाए वरना सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा। और केंद्र को मुसलमानों और ईसाइयों की नागरिकता समाप्त करनी चाहिए।"

 

जानकारी के मुताबिक वह इस संबंध में वे राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेज अपनी घोषणा को बता चुके हैं। Read also : उत्तराखंड में चीन की घुसपैठ: बॉर्डर पार कर 5 किमी अंदर घुसे 100 सैनिक, पुल व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को किया क्षतिग्रस्त

 

हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है: भागवत

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को सूरत में कहा कि हिंदुत्व एक वैचारिक व्यवस्था है जो सबको साथ लेकर चलती है और सबको साथ लाती है। भागवत सूरत शहर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 150 चुनिंदा आमंत्रितों को संबोधित कर रहे थे।  Read Also : दिनेश खटीक के मंत्री पद पर मेरठ भाजपा में घमासान, पार्टी के Ex MLA ने कहा BJP का यह आत्मघाती कदम कौरव सेना को ले डूबेगा

 

उन्होंने कहा, "हिंदुत्व वह है जो सबको साथ लेकर चलता है, सबको साथ लाता है, सबको अपने भीतर जोड़ता है, और सबको समृद्ध बनाता है। संघ प्रमुख ने कहा कि कभी-कभी "बाधाओं" को हटाते समय संघर्ष उत्पन्न होते हैं, लेकिन हिंदुत्व संघर्षों के बारे में नहीं है।

 

उन्होंने कहा, "इसे हिंदुओं को समझना है। लेकिन हिंदुओं को यह भी समझना चाहिए कि बाधाओं को दूर करने के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है, क्योंकि दुनिया यही समझती है, हमें शक्तिशाली बनना है, लेकिन ऐसी शक्ति अत्याचार के लिए कभी नहीं होगी। यह धर्म की रक्षा करते हुए दुनिया को एक साथ लाएगी।" भागवत ने कहा, "एक राष्ट्र एक साझी संस्कृति और उद्देश्य से जुड़े व्यक्तियों का एक समुदाय है।"

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।