Nupur Sharma Case : समाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम ने CJI को पत्र याचिका देकर नुपूर शर्मा पर कोर्ट की टिप्पणी वापस लेने की मांग की

 सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम द्वारा CJI को दी गई पत्र याचिका में नूपुर शर्मा के खिलाफ जस्टिस सूर्यकांत के द्वारा की गई टिप्पणी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि निपुर शर्मा को फेयर ट्रॉयल का मौका मिलना चाहिए।
 | 
ajay gautam
Nupur Sharma Case : सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) द्वारा भाजपा की निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur sharma) पर की गई टिप्पणी आज सुर्खियां बनी हुई हैं। क्योंकि जस्टिस ने उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की हुई निर्मम हत्या का कारण नुपूर शर्मा को ही करार दिया।

 

सोशल मीडिया पर जस्टिस सूर्यकांत टिप्पणी को लेकर खूब आलोचनाएं हो रहीं हैं। इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र याचिका देते हुए मांग की है कि जस्टिस द्वारा नुपूर शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणियां वापस ली जाएं। 

nupur sharma

सामाजिक कार्यकर्ता अजय ने यह मांग की

सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम (Ajay Gautam) द्वारा CJI को दी गई पत्र याचिका (letter petition) में नूपुर शर्मा के खिलाफ जस्टिस सूर्यकांत के द्वारा की गई टिप्पणी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि निपुर शर्मा को फेयर ट्रॉयल का मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा अजय गौतम ने कहा है कि नूपुर शर्मा को जान को खतरा है। इसलिए उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों का दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।

 

Supreme court

अजय गौतम द्वारा दिए गए पत्र याचिका में इन टिप्पणियों का जिक्र है (These comments were mentioned in the letter petition of Ajay Gautam) 

  •  नूपुर शर्मा ही उदयपुर हत्याकांड की जिम्मेदार हैं।
  •  वह देश में आग के लिए जिम्मेदार हैं।
  •  उन्हें बिना शर्त TV के सामने माफी मांगनी चाहिए थी।
  •  नूपुर शर्मा ने देश के विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया।
  •  देश में जो कुछ भी हुआ नूपुर शर्मा ही केवल उसके लिए जिम्मेदार हैं।
  • दिल्ली पुलिस नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने में नाकाम रहीं।
  •  देश भर में होने वाली घटनाओ के लिए वह अकेले ही जिम्मेदार है।
  •  नूपुर शर्मा की हल्की जुबान ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
  •  नूपुर का गुस्सा उदयपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार है।

 यह भी पढ़ें - नूपुर शर्मा के घमंड ने देश को आग में झोंका, देश की सुरक्षा के लिए खतरा है वो, वे ही उदयपुर की घटना के लिए जिम्मेदार; टीवी पर आकर पूरे देश के सामने माफी मांगो: सुप्रीम कोर्ट 

garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।