नूपुर शर्मा के घमंड ने देश को आग में झोंका, देश की सुरक्षा के लिए खतरा है वो, वे ही उदयपुर की घटना के लिए जिम्मेदार; टीवी पर आकर पूरे देश के सामने माफी मांगो: सुप्रीम कोर्ट
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि, इससे क्या फर्क पड़ता है कि वे एक पार्टी की प्रवक्ता हैं। वे सोचती हैं कि उनके पास सत्ता की ताकत है और वे कानून के खिलाफ जाकर कुछ भी बोल सकती हैं। क्या उन्हें यहां रेड कारपेट चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि देश में जो कुछ भी हो रहा है उसकी जिम्मेदार नूपुर शर्मा है। उनकी एक टिप्पणी ने पूरे देश को भड़का दिया। कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा को पूरे देश के सामने टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने वाली उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया और उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने न्यूज़ चैनल्स और दिल्ली पुलिस को भी लताड़ लगाई है।
Nupur sharma ने लगाई थी याचिका
नूपुर के खिलाफ दिल्ली, कोलकाता, बिहार से लेकर पुणे तक कई मामले दर्ज हैं। नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह याचिका आपके घमंड को दिखाती है। आप लोअर कोर्ट की जगह सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं। आप यह सोचती हैं कि देशभर के मजिस्ट्रेट कोर्ट आपके लिए छोटे हैं। इसके बाद नूपुर के वकील ने याचिका वापस लेने की इजाजत मांगी, जिसकी परमिशन कोर्ट ने दे दी।
कोर्ट ने कहा, हमने डिबेट देखी है
कोर्ट के 2 जजों की सुप्रीम कोर्ट की 2 जजों की बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि हमने डिबेट देखा है नूपुर शर्मा ने टेलीविजन पर आकर धर्म विशेष के खिलाफ उकसाने वाली टिप्पणी की। उसके बाद वे कहती हैं कि मैं वकील हूं, यह तो और भी ज्यादा शर्मनाक बात है। उन्होंने इस पर शर्तों के साथ ही माफी मांगी, वह भी तब, जब उनके बयान पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। यह उनकी जिद और घमंड को दिखाता है।
वकील ने दी माफी मांगने को दुहाई
शर्मा और उनके घमंडी चरित्र ने पूरे देश को आग में झोंक दिया उदयपुर में हुई शर्मनाक घटना के लिए भी नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं। नूपुर को टीवी पर आकर पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए। इस पर नुपुर शर्मा के वकील ने कहा कि, नुपुर शर्मा ने माफी मांगी थी और पैगंबर पर की गई टिप्पणियों को भी विनम्रता के साथ वापस लिया था। इस पर कोर्ट ने कहा कि वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी। लोगों का गुस्सा भड़कने पर भी उन्होंने शर्तों के साथ माफी मांगी। इससे उनके जिद्दी और घमंडी चरित्र का पता चलता है।
सस्ते प्रचार और राजनीतिक एजेंडे के लिए की टिप्पणी
इससे क्या फर्क पड़ता है कि वे एक पार्टी की प्रवक्ता हैं। वे सोचती हैं कि उनके पास सत्ता की ताकत है और वे कानून के खिलाफ जाकर कुछ भी बोल सकती हैं। क्या उन्हें यहां रेड कारपेट चाहिए।को र्ट ने यह भी कहा कि पैगंबर के खिलाफ नूपुर शर्मा की टिप्पणी या तो सस्ते प्रचार, राजनीतिक एजेंडे या कुछ नापाक गतिविधियों के लिए की गई थी। ये धार्मिक लोग नहीं हैं और भड़काने के लिए ही बयान देते हैं। ऐसे लोग दूसरे धर्म की इज्जत नहीं करते।
कोर्ट ने कहा, नुपुर को खतरा है या नुपुर खुद सुरक्षा के लिए खतरा है
SC ने कहा कि उनकी एक शिकायत पर दिल्ली पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन कई FIR के बावजूद उनके दबदबे के कारण उन्हें अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है। नूपुर के वकील ने कोर्ट से कहा कि नुपुर को धमकियां मिल रही है। इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, या फिर वे खुद सुरक्षा के लिए खतरा है। देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए नुपुर शर्मा जिम्मेदार हैं।
टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस को भी फटकार
कोर्ट ने विवादित बहस को दिखाने वाले टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा दिल्ली पुलिस ने क्या किया? हमें मुंह खोलने पर मजबूर मत कीजिए। टीवी डिबेट किस बारे में थी? इससे केवल एक एजेंडा सेट किया जा रहा था। उन्होंने ऐसा मुद्दा क्यों चुना, जिस पर अदालत में केस चल रहा है।