केजरीवाल सरकार ने कर दिया ऐलान, दिल्ली में अब सभी को नहीं मिलेगी फ्री बिजली, पढ़ें

अभी तक दिल्ली में 200 यूनिट तक किसी प्रकार का बिल अदा नहीं करना पड़ता है।
 | 
Free electricity sceme stope in Delhi
Free electricity  scheme stoped in Delhi! :  मुफ्त की बिजली, पानी का वादा कर दूसरी बार सरकार बनाने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने लोगों को झटका दिया है। बृहस्पतिवार को सीएम ने कहा है कि अब फ्री बिजली का लेकर सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है। सरकार लोगों से पूछेगी की किस-किस को फ्री बिजली चाहिए। जो फ्री बिजली की मांग करेगा केवल उसको की ही फ्री बिजली दी जाएगी।

 

अभी तक यह रही है सुविधा

जानकारी के अनुसार अभी तक दिल्ली में 200 यूनिट तक किसी प्रकार का बिल अदा नहीं करना पड़ता है। वहीं, अगर कोई 201 यूनिट से 400 यूनिट के बीच बिजली की खपत करता है तो उसे 800 रुपये सब्सिडी दी जाती है। कुल मिलाकर अभी तक लोगों का सब फ्री में जही चल रहा था। परंतु अब लोगों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। read : Gold Silver Price 5 May : बुलियन मार्केट में सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में आया उछाल, चेक करें आज के रेट
Free electricity scheme stop in Delhi
Free electricity scheme stop in Delhi

ये कहा सीएम केजरीवाल ने 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘दिल्ली सरकार अब लोगों से पूछेगी कि क्या वे बिजली पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं। एक अक्टूबर से केवल उन उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो इस विकल्प को चुनते हैं।’’

 

मुफ्त बिजली का प्रभाव कम तो नहीं हो रहा ?

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में दोबारा सरकार बनाने का मुख्य कारण ही फ्री बिजलीे (Free electricity ) और पानी रहा। जिसके चलते ज्यादातर किराए पर रह रहे लोगों को बड़ा फायदा होते दिखा। क्योंकि शहर में बिजली और पानी का काफी खर्चा होता है। परंतु आप दूसरी तरफ गौर करें तो केजरीवाल के फ्री बिजली और पानी की स्कीम हाल ही में हुए पांच विधानसभा में से चार में काम नहीं आई है।  read : Honda City e:HEV (Hybrid) Car Launched : एडवांस फीचर्स से लेस होंडा सिटी हाइब्रिड लाॅन्च, कंपनी का दावा 26.5 kmpl का मिलेगा माइलेज, डिटेल देखें

priyanka

चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly election 2022) में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्द हुई है। जिसको लेकर सरकार ने मंथन किया है और लोगों से अब राय मांगी है कि उन्हें अब निशुल्क विद्युत चाहिए या नहीं।  read  also : Royal Enfield : सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण राॅयल एनफील्ड ने बाइक से हटाया ये फीचर, कंपनी ने बुकिंग राशि दोगुनी की, देखें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।