E-pension portal launched : CM Yogi ने किया ई-पेंशन पोर्टल का लोकार्पण, रिटायरमेंट के मात्र 3 दिन बाद होगा पेंशनर्स का पूरा भुगतान, देखें

E- pension portal launched :  मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि पेंशनर्स को यह सेवा देने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश होगा।
 | 
E- pension portal launched
E- pension portal launched : अब उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी से रिटायर्ड कर्मचारी या अधिकारी को किी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। तीन दिनों के भीतर भुगतान का आदेश सहित अन्य सुविधाओं के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। रविवार को श्रमिक दिवस के मौके पर लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने ई-पेंशन पोर्टल का लोकार्पण किया। 

 

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि पेंशनर्स को यह सेवा देने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश होगा। जिसमें केवल तीन दिनों के भीतर पेंशनर्स को उनके भुगतान व अन्य सुविधाओं के आदेश जारी हो जाएंगे।  read   :  Bank Holidays in May :बैंक संबंधी कार्यों में ना करें लापरवाही, मई में 13 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, RBI द्वारा जारी कैलेंडर चेक करें

 

लोक भवन में हुआ कार्यक्रम 

रविवार को श्रम दिवस के मौके पर लखनऊ में लोक भवन में कार्यक्रम के तहत यह ई-पेंशन पोर्टल का लोकार्पण योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने आज ई-पेंशन पोर्टल https://epension.up.nic.in का शुभारंभ किया है। जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे।

 

1220 पेंशनरों के खाते में राशि भेजी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन 1220 पेंशनरों के खाते में पेंशन भेजी जो कि 31 मार्च 2022 को रिटायर हो गए है। अब एक क्लिक पर उनका सारा ब्यौरा कोषागार में मिलेगी। जिससे किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।   read :  कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें : युवक ने पहले पत्नी और बेटी को गोली मारी, फिर खुद का उड़ा लिया भेजा 
E- pension portal launched
E- pension portal launched

रिटायरमेंट के 6 महीने पहले करना होगा आवेदन

जानकारी के अनुसार अगर कोई राज्य कर्मचारी रिटायर होने जा रहा है। तो नौकरी से रिटायर होने के 6 माह पहले कर्मचारी को ई-पेंशन पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा। जिससे कोषागार में कर्मचारी से संबंधित जानकारियां जुटाई जा सकेंगी। 

 

पोर्टल ऐसे करेगा कार्य

आनलाइन सेवा पोर्टल epension.up.nic.in के तहत पीपीओ जारी हो जाने के बाद ग्रेच्युटी, राशिकरण का भुगतान कार्मिक की सेवानिवृत्ति तारीख के बाद तीन कार्यदिवसों में हो सकेगा। तय तिथि पर पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान भी आनलाइन हो जाएगा। इसके तहत कर्मचारी को उसके लागिन आइडी बन जाने के एक महीने के अंदर यूनीक इम्प्लाई कोड और पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ई-पेंशन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे फार्म को आनलाइन भरना होगा। इस दौरान अपने सेवा संबंधी अभिलेख पोर्टल पर अपलोड भी कर सकते हैं।

 

आहरण एवं वितरण अधिकारी सबमिट किये गए फार्म को वह एक महीने के अंदर पेंशन पेमेंट आर्डर जारी करने वाले अधिकारी को फारवर्ड करेगा। आहरण एवं वितरण अधिकारी से पेंशन प्रपत्र प्राप्त होने पर एक महीने के अंदर पेंशन पेमेंट आर्डर जारी करने वाले अधिकारी की ओर से पीपीओ जारी कर दिया जाएगा। पीपीओ जारी होने के बाद ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि से अगले तीन कार्यदिवसों में तथा पेंशन प्रारंभ होने की तारीख को पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान आनलाइन हो जाएगा। प्रथम भुगतान के लिए कोषागार में व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी नहीं होगी।

devanant hospital

हर क्षेत्र में परिर्वतन मिल रहा : योगी

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश ने पांच वर्ष में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके। ई-पेंशन पोर्टल आनलाइन डैशबोर्ड से पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। 

priyanka

ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान 3 दिनों में होगा

इस पोर्टल के जरिये सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों का पेंशन पेमेंट आर्डर जारी होने के बाद उनकी ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि से अगले तीन कार्यदिवसों में कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, पेंशन प्रारंभ होने की तारीख को पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान आनलाइन कर दिया जाएगा।

 

ये मंत्री रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा तथा अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी मौजूद रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।