Income Tax Raid : अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां छापे में 800 करोड़ के घोटाले और टैक्स चोरी का खुलासा, 40 करोड़ की विवादित जमीन 92 लाख में खरीद ली

आईटी विभाग ने लखनऊ, मऊ सहित देश के 30 ठिकानों पर एक स्थ छापेमारी की थी।
 | 
income tex department
Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं और उनके सहयोगियों पर हाल ही में हुई आईटी विभाग (IT Department) की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस-जिस के यहां छापेमारी हुई वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं। आईटी विभाग का कहना है कि छापेमारी में करीब 800 करोड़ रुपये का घोटाला और टैक्स चोरी का मामला  निकलकर आया है।

 

40 करोड़ की जमीन 92 लाख में खरीदी

आयकर विभाग के अनुसार छापेमारी में पूछताछ के आधार पर कुछ दस्तावेज मिले। जिसमें स्पष्ट हुआ कि अखिलेश यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले नेता ने नोएडा में एक विवादित जमीन को सत्ता के बल पर मात्र 92 लाख रुपये में खरीद लिया। जबकि बाजार में उसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है। वहीं, नेता के रिश्तेदारों व परिजनों के नाम पर बड़ी संपत्ति होना सामने आया है। read also : Tata Tiago CNG धमाल मचाने को तैयार, जल्द हो रही लॉन्च और ये हैं जबरजस्त फीचर्स, देखें

IT

इन नेताओं के यहां हुई छापेमारी

आईटी विभाग के अधिकारियों के अनुसार बड़ी गड़बड़ का आंदेशा लगाते हुए तीन दिन पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद खास नेताओं व पार्टी को फंडिंग करने वाले लखनऊ, मऊ, आगरा आदि स्थानों पर छापेमारी की गई थी। जिस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उसी दिन प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा था भाजपा (BJP) हार से डर गई है। छापेमारी में जैनेंद्र यादव, राजीव राय, राहुल भसीन ओर जगत सिंह के नाम सामने आए हैं।  also read : Ola Electric Scooter की डिलिवरी शुरू, इतनी है Ola S1 मॉडल की कीमत, देखें

 

30 ठिकानों पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार आईटी विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, मऊ, आगरा और कोलकाता समेत देशभर में 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। जांच के दोरान अघोषित संपत्ति का पता चला।छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को फर्जी रसीदें, अघोषित निवेश, दस्तखत किए गए चैक्स और अघोषित आय के सबूत मिले। बताया जा रहा रहा है कि इस दौरान करीब 86 करोउ की अघोषित आय के सबूत मिले। वहीं, 68 करोड़ की अघोषित आय कुबूल की। अधिकारियों को 150 करोड़ की रकम के इस्तेमाल के कागज़ नहीं मिले हैं। एक अन्य ठिकाने से विभाग को 12 करोड़ का अघोषित निवेश और 3.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली।

 

154 करोड़ रुपए का असुरक्षित लोन

आईटी टीम (Income tex) को कोलकाता के ठिकानों से 40 करोड़ के बोगस कैपिटल शेयर मिले। छापेमारी में 154 करोड़ रुपए का असुरक्षित लोन फर्जी कंपनियों के नाम से दिखाए गए। कुछ ठिकानों से 1.12 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया।   also read : Bajaj की यह शानदार बाइक, सिर्फ 7 हजार रुपये में मिल रही, ABS से है लैस और देती है 84 Kmpl का माइलेज

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।