Tata Tiago CNG धमाल मचाने को तैयार, जल्द हो रही लॉन्च और ये हैं जबरजस्त फीचर्स, देखें

Tata Tiago CNG :Tiago CNG का सीधा मुकाबला Hyundai Aura CNG के साथ होगा क्योंकि यह दोनों ही हैचबैक कारें और लगभग समान इंजन क्षमता वाली हैं।   
 | 
tata tiago cng
Tata Motors का भारतीय बाजार में बड़ा हिस्सा है। कई जबरजस्त कार यहा की सड़कों पर राज करतीं हैं। अब खबर है कि टाटा मोटर्स की पहली सीएनजी कार Tata Tiago CNG लॉन्च होने जा रही है। आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले कंपनी ने कहा था कि वह नवंबर में Tata Tiago CNG को लॉन्च कर देंगे। परंतु चिप के कमी के चलते यह कार अभी बाजार में नहीं आई है।

 

कंपनी के अनुसार Tata Tiago CNG फरवरी 2022 में बाजारों में लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई। ऑटो एक्सपर्टस का कहना है कि Tata Tiago CNG का सीधा मुकाबला Hyundai Aura CNG के साथ होगा क्योंकि यह दोनों ही हैचबैक कारें और लगभग समान इंजन क्षमता वाली हैं।    also read : Ola Electric Scooter की डिलिवरी शुरू, इतनी है Ola S1 मॉडल की कीमत, देखें

tT tiAGO

मारूति डिजायर सीएनजी पर विचार

वहीं, खबर यह भी है कि मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर का सीएनजी वर्जन लाने की सोच रही है। इसके लिए कंपनी ने प्लानिंग भी की है। अब देखना है कि यह कार कब तक लोगों के सामने आएगी। वहीं, टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है। also read : Move navigation app : सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने लांच किया 'मूव' नेविगेशन ऐप, गूगल मैप से होगा ज्यादा फायदेमंद, देखें

TATA TIAGO

Tata Tiago CNG का इतना होगा इंजन

आपको बता दें कि Tata Tiago CNG को भारत में मिड-स्पेक XT और XZ ट्रिम्स पर आधारित 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह इंजन फिलहाल 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक सीएनजी मॉडल में यह इंजन 15 से 20 फीसदी कम बिजली पैदा कर सकता है।  also read : Bajaj की यह शानदार बाइक, सिर्फ 7 हजार रुपये में मिल रही, ABS से है लैस और देती है 84 Kmpl का माइलेज

TATA TIAGO

Tata Tiago CNG में ये मिलेंगे फीचर्स

Tiago CNG XZ वैरिएंट में स्टैंडर्ड XZ ट्रिम जैसे ही फीचर्स होंगे। एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी (Apple CarPlay connectivity), वॉयस कमांड, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच ड्रावर विंडो (one-touch drawer windows), कूल्ड ग्लव बॉक्स के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-inch touchscreen infotainment system) शामिल है। । also read : देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X, जो देगी Revolt RV400 को कड़ी टक्कर, लुक है बेहद दमदार, फीचर्स देखें

 

एक्सटी ट्रिम में फ्रंट और रियर पावर विंडो के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, पियानो ब्लैक इंटीरियर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील, टाटा कनेक्टनेक्स्ट एप्लिकेशन सपोर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर (integrated turn indicator) देखने को मिलेगा। कार कब तक लोगों को मिलेगी। इस पर एक निश्चित डेट नहीं आई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।