महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 31 नए मामले, देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 500 के पार; दिल्ली में कल से रात का कर्फ्यू

महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नए मामले मिले। इसके साथ ही नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 141 हो गई है। वहीं, दिल्ली में रविवार को कोरोना के 290 मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
 | 
omicron
महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नए मामले मिले। इसके साथ ही नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 141 हो गई है। मध्य प्रदेश में 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। ये सभी इंदौर के रहने वाले हैं। इनमें से 6 ठीक होकर घर जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। इस तरह देश में ऐसे मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.Read Also:-नए साल की पार्टी पर ओमिक्रॉन का साया: रात 11 बजे से पहले बंद हो जाएंगे होटल-पब, सेलिब्रेशन न होने से उद्योग जगत को करोड़ों रुपये नुक्सान

वहीं, दिल्ली में रविवार को कोरोना के 290 मामले सामने आए हैं। अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,103 हो गई है। राज्य सरकार के आधिकारिक कोरोना बुलेटिन के अनुसार, कोरोना की सकारात्मकता दर में भी 0.5% की गंभीर वृद्धि हुई है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।  राज्य में रात्रि कर्फ्यू का नियम सोमवार रात से लागू हो जाएगा। प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।Read Also:-कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा: सरकार ने बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए जारी की गाइडलाइन, प्रदेश के सभी यूपी बोर्डों के स्कूलों पर होगी लागू

मुंबई में भी कोरोना के 922 नए मामले दर्ज किए गए। यह 7 महीने में एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। साथ ही शनिवार को मिले मामलों से 21 फीसदी ज्यादा। 4 जून को मुंबई में एक ही दिन में 973 मामले सामने आए। अब यहां 4,295 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.64% हो गया है। इसके बावजूद मुंबई के बीचो-बीच भारी भीड़ नजर आ रही है. महाराष्ट्र में 1,648 नए मामले मिले हैं।

बिना ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर के ठीक हो रहे ओमिक्रॉन संक्रमित
देश में भले ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।  इस वैरिएंट से संक्रमित आसानी से ठीक हो जाते हैं। उसे अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर, स्टेरॉयड या रेमेडिसविर इंजेक्शन की जरूरत नहीं है।

यह दावा दिल्ली के सरकारी अस्पताल के लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के एमडी और सीनियर डॉ. सुरेश कुमार ने किया है। दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन मरीजों का इस अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, हमारे अस्पताल में अब तक 51 ओमिक्रॉन मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जिनमें से 40 ठीक होकर घर जा चुके हैं. हमारे पास आने वाले ज्यादातर मरीज या तो बिना लक्षण वाले होते हैं या उन्हें बहुत हल्का संक्रमण होता है। सभी मरीज ठीक हो रहे हैं और एक भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट, स्टेरॉयड, रेमेडिसविर या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।