मेरठ : मीडिया के दिग्गजों ने IIMT University में छात्रों को प्रिंट और सोशल मीडिया की बारीकियों को समझाया

व्याख्यान माला के पहले दिन आमात्य आईएएस-पीसीएस कोचिंग (Amatya IAS-PCS Coaching) से जुड़े पुष्पेंद्र कुमार ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया।
 | 
iimt university meerut
मेरठ के गंगानगर में स्थित IIMT University के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (Department of Journalism and Mass Communication) में दो दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। आमात्य आईएएस-पीसीएस के शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार और  अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार  रविंद्र राणा ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

 

इस दौरान अतिथियों से हुआ संवाद छात्रों को अच्छा लगा। इस दो दिवसीय व्याख्यान माला में पत्रकारिता  के विद्यार्थियों को व्यवहारिक और धरातलीय रिपोर्टिंग की बारीकियां सीखने को मिलीं। व्याख्यान माला के पहले दिन आमात्य आईएएस-पीसीएस कोचिंग (Amatya IAS-PCS Coaching) से जुड़े पुष्पेंद्र कुमार ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया।

iimt

ग्रासरूट जर्नलिज्म की तकनीकी बताईं

पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने करेंट अफेयर्स के साथ-साथ मीडिया की भूमिका और कर्तव्यों पर भी पैनी नजर रखने की सलाह दी। वहीं, दूसरे दिन के व्याख्यान के लिए 16 सालों से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र राणा को आमंत्रित किया गया था। ग्रासरूट जर्नलिज्म या जमीन से जुड़ी पत्रकारिता की तकनीकों को समझाते हुए रविंद्र राणा ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए।

 

छात्रों को अभी से सोशल मीडिया पर एक्टिव होने और पत्रकारिता जगत की हस्तियों के साथ संपर्क में रहने की सलाह देते हुए राणा ने अपनी पत्रकारिता के कुछ अनुभव विद्यार्थियों के बीच साझा किए। also read : मेरठ : IIMT University के 10 छात्रों का Shree Cement कंपनी में चयन
iimt
iimt university के पत्रकारिता विभाग में हुए कार्यक्रम में दी प्रज्वलित करते वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार व छात्रों को संबोधित करते एचओडी विशाल शर्मा।

अखबार में काम करने की बारीकियां सिखाई

डिजिटल दौर में पत्रकारिता की बारीकियां समझाते हुए रविंद्र राणा ने छात्रों को मीडिया संस्थानों पर गहरी पकड़ बनाने के गुर सिखाए। उन्होंने छात्रों को अखबार की दुनिया को बारीकी से समझने के लिए अपने संस्थान में आने और चीजों को गहराई से समझने के लिए आमंत्रित भी किया।

iimt college

स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

छात्रों ने वक्ताओं से पत्रकारिता संबंधी सवाल पूछे। पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के डीन प्रोफेसर बीएस निगम (Dean Professor BS Nigam, Department of Journalism and Mass Communication ) और वरिष्ठ शिक्षक डॉ. नरेंद्र मिश्र (Dr. Narendra mishr) ने स्मृति चिन्ह देकर वक्ताओं को सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा (HOD Vishal shrma) ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए व्याख्यान को पत्रकारिता के  विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए लाभदायी बताया। also read : देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X, जो देगी Revolt RV400 को कड़ी टक्कर, लुक है बेहद दमदार, फीचर्स देखें

 

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन शिक्षकों डॉ. विवेक सिंह और सचिन गोस्वामी ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों  पृथ्वी सेंगर, विभोर गौड़ और निशांत सागर की महती भूमिका रही।   also read : Poimo E-Scooter : हवा भरके चलाया जाता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोल्ड करके बैग में रखकर घूम सकते हैं, देखें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।