मेरठ : IIMT University के 10 छात्रों का Shree Cement कंपनी में चयन

Shree Cement कंपनी में चयनित छात्रों को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त कंपनी की ओर से इंसेंटिव व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
 | 
Shree Cement and IIMT UNIVERSITY MEERUT
मेरठ जिले के गंगानगर में स्थित IIMT Univeristy के 10 छात्रों का चयन श्री सीमेंट (Shree Cement) कंपनी में हुआ है। जानकारी के अनुसार चयनित छात्रों को निर्धारित वेतन के अतिरिक्त इंसेंटिव भी मिलेगा।

 

कंपनी ने किया कैंपस प्लेसमेंट

जानकारी के अनुसार आईआईएमटी यूनिवर्सिटी ने जानी-मानी कंपनी ‘श्री सीमेंट’ (Shree Cement) को कैंपस सलेक्शन के लिये आमंत्रित किया। कंपनी के प्लेसमेंट ऑफिसर्स ने छात्रों के विभिन्न चरणों के इंटरव्यू के बाद यूनिवर्सिटी के बीटेक - सीई (Btech CE) - एकेटीयू (AKTU) के अर्चित त्यागी, याहिया चैहान, वैभव सोनकर, मौ. शाहनवाज खान, प्रशांत कुमार, हर्ष राठी का चयन टेक्नो मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर किया।

 

सेलेरी के अलावा इंसेंटिव व अन्य सुविधाएं भी

एमबीए (MBA)- एकेटीयू (AKTU) के छात्र राहुल बलियान, अक्षय मलिक, अभिषेक सिंह, वजाहत अली का चयन मार्केटिंग ऑफिसर के लिए किया गया। इस दौरान बताया गया कि चयनित छात्रों को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त कंपनी की ओर से इंसेंटिव व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। also read : मेरठ : TRANSLAM Pharmacy के छात्रों ने किया Himalaya Herbal Drug Company का दौरा, जानी कार्य प्रणाली

dr vinit

भविष्य में प्लेसमेंट के लिए आने की बात कही

इस दौरान श्री सीमेंट के वाइस प्रेसीडेंट अमिताभ सिहाग (Amitabh Sihag, Vice President of Shree Cement) ने आईआईएमटी के छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्लेसमेंट के लिए कंपनी आती रहेगी। also read : गाजियाबाद : AIMR College की फ्रैशर पार्टी में फैशन का जलवा, डांस और ग्रुप सिंगिंग से छात्रों ने मचाया धमाल

 

कुलाधिपति ने चयनित छात्रों को दी बधाई

इस दौरान चयनित 10 छात्रों को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता (Chancellor Yogesh Mohanji Gupta), कुलपति प्रो. एचएस सिंह (Vice Chancellor Prof. HS Singh) तथा आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक मयंक अग्रवाल ने चयनित छात्रों के बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कैंपस प्लेसमेंट में आईआईएमटी के प्लेसमेंट ऑफिसर सुरेन्द्र चौहान, राजेश उपाध्याय, राहुल जैन, विकास चौहान का सहयोग रहा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।