Rojgar Mela 2021: IIMT University मेरठ में 17 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 8 से 35 हजार सेलेरी वाली नौकरी मिलेंगी, देखें

Rojgar mela 2021  में कक्षा 8 पास से लेकर पोस्टग्रेजुऐशन के अभ्यार्थी प्रतिभाग कर इंटव्यू दे सकते हैं। शिक्षा, एक्पीरियेंस के आधार पर  नौकरियां मिलेंगी।। 
 | 
iimt university rojgar mela

whatsapp gif

यूपी के मेरठ में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी (IIMT University Meerut) में  दो दिवसीय वृहद रोजगार मेला (Rojgar mela 2021) का आयोजन होने वाले वाला है। सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उप्र.कौशल विकास मिशन एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान से यह  वृहद रोजगार मेला 17 और 18 नवंबर का आयोजित किया जाएगा। जिसमें 8वीं कक्षा पास से लेकर पोस्टग्रेजुएशन तक के अभ्यार्थियों को नौकरी मिलेगी। 

 

वृहद रोजगार मेले के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित परियोजना निदेशक मोतीलाल व्यास (Project Director Motilal Vyas), एडीएम सिटी दिवाकर सिंह (ADM City Diwakar Singh), आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता (IIMT University Chancellor Yogesh Mohanji Gupta), सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय (Assistant Director Employment Office Shashibhushan Upadhyay), आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलपति एचएस सिंह(IIMT University Vice Chancellor HS Singh), प्रधान सहायक रोजगार मेला राजीव सप्रा ने क्रमश: बताया कि यह दो दिवसीय मेला आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। मेले में करीब 125 कंपनियां आने वाली हैं जो 14 हजार अभ्यार्थियों को नौकरियां देंगी। कंपनियों में कृषि, आईटी,  सिक्योरिटी, मेडिकल आदि क्षेत्रों से होंगी।

 

कुलाधिपाति योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा यह अभी तक भारत का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा। जिसमें इतनी संख्या में एक साथ 14 हजार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। यह मेरठ मंडल के अभ्यार्थियों को नौकरी का मौका देगा। उन्होंने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय (IIMT University campus) परिसर में हो रहे इस रोजगार मेले में सरकार का यह सार्थक प्रयास न सिर्फ युवाओं की बेरोजगारी को दूर करेगा वरन उनको देश के विकास में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगा। Read also : Instagram क्रिएटर्स को Reels पोस्ट करने के लिए दे रहा 10 हजार डॉलर तक का बोनस, पूरी डिटेल जानें

 

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें छात्र :  सहायक निदेशक शशिभूषण

रोजगार मेले के बारे में सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय (Assistant Director Employment Office Shashibhushan Upadhyay) ने बताया कि विशाल रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के सेवायोजन पोर्टल (रोजगार संगम) पर भी प्रदर्शित है। sewayojan.up.nic.in इस पोर्टल पर पंजीकृत नियोजक एवं अभ्यर्थी भी विशाल रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी विभाग के सेवायोजन पोर्टल पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

यूपी व दूसरे राज्यों की होंगीे कंपनी : एडीएम सिटी

मेरठ एडीएम सिटी दिवाकर सिंह (ADM City Diwakar Singh) ने बताया कि मेले के अर्न्तगत उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 125 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जायेगा। बेरोजगार युवाओं को प्रतिभाग करने हेतु वृहद स्तरीय रोजगार मेले में प्र्रतिभाग करने के लिये योग्यता के मानक दोनों दिन के अलग-अलग हैं।  Read also : Cashback चाहिए तो Airtel और Jio यूजर्स इन प्लांस से करें रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड Data

rojgar mela  2021

मंत्री करेंगे मेले का शुभारंभ

जानकारी के अनुसार आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में लगने वाले दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले का 17 नवंबर को शुभारंभ श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद माैर्य (Labor and Employment Minister Swami Prasad Maurya) करेंगे।। वहीं, 18 नवंबर को मेले के समापन अवसर पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Skill Development Minister Kapil Dev Agarwal) नौकरी पाने वाले अभ्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।  Read Also : Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस

 

8 से 35 हजार रुपये तक की मिलेगी नौकरी

जानकारी के अनुसार रोजगार मेला दो दिन चलेगा जिसमें 17 नवंबर को गैर तकनीकी वाले अभ्यार्थियों के लिए इंटव्यू होने हैं। इसमें कक्षा 8 पास से लेकर 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन (BA, B.com., B.sc  etc), बीसीए, बीबीए, मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएशन अभ्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। मेला सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं, 18 नवंबर को तकनीकी छात्रों के लिए कंपनियां आएंगी और इंटव्यू किए जाएंगे। तकनीकी वाले छात्रों ITI, B.tech, Polytechnic, M.tech आदि छात्र शामिल हो सकते हैं। वहीं ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर जा सकते हैं। चयन होने पर अभ्यर्थियों को वेतन कंपनियों की शर्तों के अनुसार दिया जायेगा। अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी कंपनियों की शर्तों के मुताबिक मान्य होगी।

 

ये डॉक्यूमेंट लाने हैं साथ

  •  5 रिज्युमे(बायोडाटा) (5 Resume)
  •  सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (All Educational Qualification Certificates)
  •  जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate)
  • 2 पासपोर्ट साईज फोटो (2 passport size photographs)

 कोविड पीड़ित परिवार की 36 महिलाओं को देगें रोजगार

प्रेसवार्ता में बताया कि दो दिवसीय मेले में कोविड पीड़ित परिवार की 36 महिलाओं को नौकरी दी जाएगी। कोरोना के समय में अपनों को खोने वाले या बेहद जटिल जीवन जीने वाली महिलाओं को नौकरी दी जानी हैं। 

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।