Instagram क्रिएटर्स को Reels पोस्ट करने के लिए दे रहा 10 हजार डॉलर तक का बोनस, पूरी डिटेल जानें

Instagram अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नई बोनस स्कीम लेकर आया है। जिसमें रील्स पोस्ट करने के लिए क्रिएटर्स को 10 हजार डॉलर तक का बोनस कंपनी ने देने का ऐलान किया है।
 | 
instagram reels

whatsapp gif

 Instagram अधिक से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स को लुभाने के लिए अब बोनस स्कीम लेकर आई है। मेटा (meta) के स्वामित्व वाली कंपनी Instagram का कहना है कि अब क्रिएटर्स को रीर्ल्स पर वीडिया पोस्ट करने के लिए 10 हजार डाॅलर (10 thousand dollars) तक का बोनस दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी ऐलान ही किया है। इससे जुड़े नियम व शर्ते और बोनस के लिए क्या दिशा निर्देश हैं यह स्पष्ट नहीं किए हैं।

 

जानकारी हो कि Instagram ज्यादातर देशों में चलने वाली सोशल मीडिया एप है। भारत में इसका नंबर फेसबुक के बाद आता है। भारत में इस समय Instagram यूजरों की संख्या में लगातार इजाफा भी होता जा रहा है। इसी को देखते हुए मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Instagram ने ऐलान किया है कि वह रील्स में वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर्स को अच्छा खासा बोनस देगा।

 

रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम (Reels Play Bonus Program) हो रहा शुरू

Instagram ने बोनस से जुड़े इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए इसका नया नाम दिया है। जिसे रील्से प्ले बोनस  (Reels Play Bonus Program) कहा है। इसमें क्रिएटर को शॉर्ट वीडियो को पोस्ट करना होगा। जिसके बाद वह बोनस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं। Read also : Cashback चाहिए तो Airtel और Jio यूजर्स इन प्लांस से करें रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड Data

instagram

अभी नहीं स्पष्ट कोई नियम

Instagram की इस बोनस स्कीम (Instagram Bonus sceme) की रिपोर्ट में टेकक्रंच का हवाला दिया गया है। जिसमें कहा कि जो यूजर्स इस प्रोग्राम के तहत रील्स में वीडियो पोस्ट करेंगे उनको लेकर अभी किसी तरह के नियम स्पष्ट किए गए हैं। कंपनी ने ना ही किसी प्रकार का कोई दिशानिर्देश जारी किए हैं कि आप इस तरह इस बोनस को पा सकते हैं।  Jio मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें

 

एक रिपोर्ट में बताया गया कि  50,000 से अधिक फॉलोअर्स वाले एक क्रिएटर ने एक महीने में 1,000 डॉलर कमाए, लेकिन उससे अधिक फॉलोअर्स वाले कुछ लोगों को केवल 600 डॉलर  ही मिले। इस पूरे मामले में क्रिएटर्स को 800 डॉलर की पेशकश की गई थी। उसमें कहा गया था कि वह एक महीने में पोस्ट की गई सभी रील्स पर 1.7 मिलियन व्यू तक ले आएं। Airtel मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें

 

instagram reels

इसकी छोटे स्तर पर शुरूआत कर रहे हैं

इंस्टाग्राम के अनुसार, बोनस कार्यक्रम को अभी कुछ क्रिएटर्स के साथ ही किया जा रहा है। अभी हम इसकी छोटे स्तर पर शुरूआत कर रहे हैं। ऐसा इस लिए किया जा रहा है जिससे इसकी कमियों, उतार-चढ़ाव को देखा जा सके जिससे बाद में यूजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। Read Also : Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस

 

कंपनी का दावा है कि भविष्य में बोनस (Bonus) और अधिक व्यक्तिगत हो जाएगा। ये बोनस धीरे-धीरे चल रहे हैं और अभी तक सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं हैं। Instagram  के अनुसार अभी रीर्ल्स बोनस प्रोग्राम को केवल यूएस (US) में रखा गया है। धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा दिया जाएगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।