गाजियाबाद : IAMR की छात्रा महक को Mtech बायोटेक्नोलॉजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिला कुलाधिपति और कुलपति स्वर्ण पदक

IAMR College गाजियाबाद  की छात्रा महक ने Mtech बायोटेक्नोलॉजी में पाएं हैं सर्वाधिक अंक।
 | 
iamr college student mahak
यूपी के गाजियाबाद दुहाई स्थित आईएएमआर कॉलेज (IAMR College ) की छात्रा महक शरण (Mehak Sharan) ने इंटीग्रेटेड एमटेक बायोटेक्नोलॉजी में 84% अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। सीसीएस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।

 


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (CCS University Meerut) में हुए दीक्षांत समारोह (convocation) में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा (Deputy CM Dinesh Kumar Sharma) ने महक शरण को Integrated M.Tech Biotechnology में सर्वाधिक 84% अंक प्राप्त करने पर कुलाधिपति स्वर्ण पदक व कुलपति स्वर्ण पदक और विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। also read : UPTET 2021 Exam Date : यूपी टीईटी परीक्षा 23 जनवरी को होगी, फरवरी में जारी होगा रिजल्ट, इस डेट से download करें UPTET Admit card, पूरा नोटिफिकेशन देखें
mahak
ccs university के दीक्षांत समारोह में आईएएमआर कॉलेज की महक को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

IAMR College समूह सचिव ने बधाई दी

दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन करने वाली छात्रा महक शरण को समूह सचिव संजय बंसल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम सफलता को अपने जीवन में हमेशा बनाए रखना है। इसका उपयोग परिवार, समाज और देश के लिए करना है। महक ने सफलता का श्रेय कठीन परिश्रम के साथ-साथ कॉलेज, एचओडी डॉ. मनीष कुमार पांडे और माता-पिता यशवीर शरण को दिया।

 

हमारे लिए गर्व का क्षण

कॉलेज की संयुक्त सचिव ने अंशु बंसल ने शानदार सफलता के लिए महक को बधाई देते हुए कहा कि- यह हमारे लिए गर्व का क्षण होता है जब हमारा विद्यार्थी स्वर्ण पदक हासिल करते हुए कन्वोकेशन के मंच से कहती है कि मैं आईएएमआर की छात्रा हूं। also read : मेरठ : मीडिया के दिग्गजों ने IIMT University में छात्रों को प्रिंट और सोशल मीडिया की बारीकियों को समझाया
mahak
ccs university के दीक्षांत समारोह में आईएएमआर कॉलेज की महक को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

परिश्रम करने वालों की मेहनत कभी जाया नहीं होती 

डायरेक्टर डॉ. पीके वशिष्ठ ने महक की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि परिश्रम करने वालों की मेहनत कभी जाया नहीं होती, अब हमें लगता है कि एक कॉलेज के स्तर पर हमने अपना काम सही से किया है। वहीं, लाइफ साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ. मनीष कुमार पांडे ने कहा कि, जब कोई विद्यार्थी अपने शिक्षकों की निर्देशों को अनुशासन के साथ पालन करते हुए कठिन परिश्रम करता है तो वह स्वर्ण पदक विजेता बनता है मह को कॉलेज के रजिस्ट्रार अरूण गोयल ने भी बधाई दी।

dr vinit

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।