मेरठ : IIMT University पहुंचे क्यूबा के राजदूत एलेजांद्रो, कहा- फिडेल कास्त्रो और पीएम जवाहर लाल नेहरू थे दोस्त

IIMT University के छात्रों, शिक्षकों और शोध छात्रों का विनिमय करने पर बनी सहमति।
 | 
iimt university meerut
मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय (IIMT University Meerut) में शुक्रवार को क्यूबा (Cuba) के भारत में नियुक्त राजदूत एलेजांद्रो सिमंकास मारिन (Cuban Ambassador Alejandro Simancas Marin) का आगमन हुआ। उन्होंनें छात्रों से संवाद करते हुए क्यूबा और भारत के आर्थिक, सांस्कृतिक, सामरिक, शैक्षणिक संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 

कुलपति डाॅ. एचएस सिंह (IIMT University VC Dr. HS Singh) रशियन भाषा में क्यूबा के राजदूत का स्वागत किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की डीन प्रोफेसर दीपा शर्मा और क्यूबाई राजदूत के मध्य शैक्षणिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

 

हम शोध छात्रों के लिए बहतर प्लेटफाॅर्म देंगे

आईआईएमटी कुलाधिपति ने क्यूबाई राजदूत को आश्वस्त किया कि वे मिलकर दोनों देशों के स्नातक, परा-स्नातक और शोध छात्रों के लिए बेहतर प्लेटफाॅर्म मुहैया कराएंगे। आईआईएमटी (IIMT) के विजन, मिशन से लेकर पाठ्यक्रमों, प्रबंधन, शोध और प्लेसमेंट की विस्तृत जानकारी क्यूबा के राजदूत को दी गई। क्यूबा की लाऊर्डेस एग्युलेरा, अबेल अबेल्ला और मिशन की डिप्टी हेड मेलाना रोजास डिना भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। also read : मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की नई कुलपति बनीं प्रो. संगीता शुक्ला, राज्यपाल ने तीन सालों के लिए नियुक्त किया

iimt

फिडेल कास्त्रो के बारे में बताया


छात्रों को संबोधित करते हुए राजदूत एलेजांद्रो सिमंकास मारिन ने भारत और क्यूबा के संबंधों पर बात करते हुए उपनिवेशवाद के खिलाफ दोनों देशों के आजादी के संघर्ष को एक समान बताया। उन्होंने फिडेल कास्त्रो (Fidel Castro) के नेतृत्व में क्यूबा की आजादी की लंबी लड़ाई के बारे में बताते हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को भविष्य में क्यूबा में देखने की इच्छा जाहिर की।

 

हमारे देश की सिगार पूरी दुनिया में बेहतरीन

क्यूबा राजदूत एलेजांद्रो ने क्यूबा का सिगार निकाल कर दिखाया और दावा किया कि उनके देश के सिगार पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन सिगार होते हैं। साथ ही भारत में मिलने वाले फलों का जिक्र करते हुए बताया कि क्यूबा में भी भारत के ही जैसे फल-सब्जियां मिलती हैं।  also read : मेरठ : IIMT University के 10 छात्रों का Shree Cement कंपनी में चयन

 dr vinit

1960 में फिडेल कास्त्रो के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से थे अच्छे संबंध


क्यूबा के चिकित्सा विज्ञान की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ क्यूबा ने भी अपना टीका विकसित किया है। इससे पहले 2005 में पाकिस्तान और कुछ ही सालों पहले नेपाल में आए भूकंप में मदद के लिए क्यूबा से कई हजार चिकित्सकों की टीम ने मदद पहुंचाई। भारत के क्यूबा से पुराने रिश्तों को दोहराते हुए उन्होंने बताया कि 1960 में फिडेल कास्त्रो के भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (First PM of India pt. Jawaharlal Nehru) और बाद में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (PM Indira Gandhi) से दोस्ताना संबंध थे। 

 

क्यूबा और भारत के संघर्ष की कहानी काफी हद तक एक जैसी


इस मौके पर मंच पर आए पूर्व आईएएस और बाद में समाज सेवा में उतरे कामरेड प्रभात राय ने बताया कि उपनिवेशवाद के खिलाफ क्यूबा और भारत के संघर्ष की कहानी काफी हद तक एक जैसी है। उन्होंने दावा किया कि क्यूबा के असली हीरो चे ग्वेरा दरअसल भारत के लिए भी एक प्रेरणा रहे हैं।  also read : UPTET 2021 Exam Date : यूपी टीईटी परीक्षा 23 जनवरी को होगी, फरवरी में जारी होगा रिजल्ट, इस डेट से download करें UPTET Admit card, पूरा नोटिफिकेशन देखें

 

ये रहे उपस्थित


आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन जी गुप्ता (Yogesh Mohanji Gupta, Chancellor of IIMT University) ने क्यूबा के राजदूत से भारत और क्यूबा के मित्रवत संबंधों पर चर्चा की। प्रोवीसी डाॅ. सतीश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. फरहा ने किया। कुलसचिव डाॅ वीपी राकेश, डायरेक्टर एडमिन डाॅ. संदीप कुमार और डाॅ. सुगन्धा श्रोत्रिय का योगदान रहा। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।