CBSE 10th Exam : 2026 से साल में दो बार होगी CBSE 10वीं की परीक्षा, पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराएगा। बोर्ड ने इससे जुड़े मसौदे को मंगलवार को मंजूरी दे दी। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।
Feb 26, 2025, 00:00 IST
|

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराएगा। बोर्ड ने इससे जुड़े मसौदे को मंगलवार को मंजूरी दे दी। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।READ ALSO:-दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 30 मिनट में! देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार; 1100 KM प्रति घंटे की गति से दौड़ लगाएगी ट्रेन
इस फैसले से 26 लाख से ज्यादा बच्चों को फायदा होगा। 2025 की परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हो रहे हैं।
बोर्ड ने बच्चों के परीक्षा तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जेईई की तरह दो बार परीक्षा देने से बच्चों को मानसिक तौर पर फायदा होगा। अगर एक बार स्कोर कम है तो वे दूसरी बार इसमें सुधार कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाएं दो बार कब होंगी, क्या दो बार परीक्षा देना जरूरी होगा, फाइनल रिजल्ट कैसे तय होगा? जानिए हर सवाल का जवाब-
- सवाल 1- दो बार परीक्षा कराने का नियम कब लागू होगा?
- जवाब- यह नियम 2025-26 सत्र से लागू होगा। इसका मतलब है कि साल 2026 में बोर्ड परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी।
- प्रश्न 2- क्या दोनों बार परीक्षा देना जरूरी होगा?
- उत्तर: नहीं। छात्रों के पास 3 विकल्प होंगे-
-
साल में एक बार परीक्षा दें।
-
दोनों परीक्षाओं में शामिल हों।
-
अगर किसी विषय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो दूसरी परीक्षा में उस विषय की परीक्षा फिर से दें।
- प्रश्न 3: अगर दो बार परीक्षा दी जाती है तो रिजल्ट कैसे तय होगा?
- उत्तर: दोनों बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट, जो दोनों से बेहतर होगा, उसे फाइनल माना जाएगा। यानी अगर दूसरी बार परीक्षा देने पर अंक कम हो जाते हैं तो पहली परीक्षा के अंक फाइनल माने जाएंगे।
- प्रश्न 4: क्या दोनों परीक्षाओं में आधा-आधा सिलेबस पूछा जाएगा?
- उत्तर: नहीं। दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी। दोनों परीक्षाओं में परीक्षा का प्रारूप भी एक जैसा होगा।
- प्रश्न 5: क्या दो परीक्षाओं के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा
- उत्तर: नहीं। 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा अब समाप्त कर दी जाएगी।
- प्रश्न 6: क्या दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे
- उत्तर: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र एक ही होगा।
- प्रश्न 7: क्या दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा? क्या फीस भी दो बार ली जाएगी?
- उत्तर: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन एक बार ही कराना होगा। हालांकि, अगर आप दो बार परीक्षा देने का विकल्प चुनते हैं, तो फीस एक साथ ली जाएगी।
जेईई की तरह दो बार परीक्षा देने से तनाव कम होगा- धर्मेंद्र प्रधान इसका मसौदा अगस्त 2024 में तैयार किया गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को साल में दो बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने का विकल्प मिलता है, वैसे ही छात्र साल में दो बार 10वीं की परीक्षा दे सकेंगे। इससे बच्चों पर बोर्ड परीक्षाओं का बोझ कम होगा।
पिछले सप्ताह 19 फरवरी को शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड सचिव और अन्य शिक्षाविदों के साथ साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर चर्चा की थी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई, एनसीईआरटी, केवीएस, एनवीएस और कई स्कूल अधिकारियों के साथ साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।