मेरठ: दिल्ली रोड पर 3 मंजिला फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, ढाई करोड़ के नुकसान का अनुमान, मालिक समेत 22 बाल-बाल बचे

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने लिया विकराल रूप, हापुड़ समेत 12 दमकल गाड़ियों ने साढ़े चार घंटे में पाया काबू, 14 घर कराए खाली
 | 
MRT
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित जगदीश मंडप के पास साई बाबा मंदिर वाली गली में गुरुवार शाम एक तीन मंजिला फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। शोरूम में मौजूद दो मालिकों और 20 कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। एहतियात के तौर पर आसपास के 14 घरों को खाली करा लिया गया। दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने करीब साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा करोड़ों का माल जलकर खाक हो चुका था। शोरूम मालिक ने करीब ढाई करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।READ ALSO:-मेरठ: भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को गोली मारी, कर्मचारियों ने पकड़ा, पिस्टल समेत गिरफ्तार; 5000 कर्मी हड़ताल पर

 

कैसे लगी आग?
शोरूम के मालिक, पंजाबीपुरा निवासी अतुल जैन और ठठेरवाड़ा निवासी अतुल शर्मा ने बताया कि उनका 'अतुल फर्नीचर व ट्रेडिंग कंपनी' के नाम से यह तीन मंजिला शोरूम है, जहां तैयार फर्नीचर, कुर्सी, गद्दे आदि का व्यापार होता है। अतुल शर्मा के अनुसार, गुरुवार सुबह ही शोरूम में इन्वर्टर और मोटर की मरम्मत कराई गई थी, जिसे एक इलेक्ट्रिशियन फिट करके गया था। शाम करीब तीन बजे, जब वह अतुल जैन के साथ बैठकर ऑर्डर पर बात कर रहे थे, किसी ने मोटर चालू किया। अचानक तेज स्पार्किंग हुई और निकली चिंगारी से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को काबू पाने का मौका ही नहीं मिला और देखते ही देखते आग ने भूतल को अपनी चपेट में ले लिया। फौरन दोनों मालिक और 20 कर्मचारी बाहर भागे। इसके बाद आग दूसरे और तीसरे तल तक फैल गई, जहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 

साढ़े चार घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग का विकराल रूप देखकर मेरठ के अलावा हापुड़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। कुल 12 दमकल गाड़ियों और करीब 70 कर्मचारियों ने आग बुझाने के ऑपरेशन में हिस्सा लिया। पतली और बंद गली होने के कारण बड़ी गाड़ियों को शोरूम तक पहुंचाने में काफी दिक्कत आई। दमकल कर्मियों ने गाड़ियों को एक-दूसरे से लिंक कर और लंबे पाइप बिछाकर पानी की सप्लाई शोरूम तक पहुंचाई। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए दीवारों और लेंटर को भी तोड़ना पड़ा। दमकल कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए शोरूम के भूतल से एक गैस सिलेंडर को भी सुरक्षित बाहर निकाला। साढ़े चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 Hero Image

अफरा-तफरी और ट्रैफिक जाम
आग लगने से उठे काले धुएं के गुबार ने आसमान को ढक लिया, जिससे आसपास के ब्रह्मपुरी और दिल्ली रोड क्षेत्र के लोग सहम गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आग और धुएं के कारण दिल्ली रोड पर घंटों तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस ने फुटबॉल चौराहे से दिल्ली रोड की ओर जाने वाले बाएं रास्ते को शाम करीब 7 बजे तक बंद रखा और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया। एहतियात के तौर पर आसपास के 14 घरों को खाली करा लिया गया था, जिनके निवासी भी दहशत में बाहर आ गए थे।

 

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर, जांच के आदेश
घटना की सूचना पर एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव, आईपीएस सीओ अंतरिक्ष जैन समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मनु शर्मा (जो हापुड़ के एफएसओ भी हैं) और एफएसओ आकाश चौहान भी मौके पर मौजूद रहे और आग बुझाने के अभियान का नेतृत्व किया। सीएफओ मनु शर्मा ने कहा कि आग लगने के सही कारणों और नुकसान के वास्तविक आकलन के लिए जांच की जाएगी।

 OMEGA

मालिकों का रो-रोकर बुरा हाल
शोरूम में आग लगने की खबर सुनकर दोनों मालिकों, अतुल जैन और अतुल शर्मा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अपनी आंखों के सामने अपनी जीवन भर की कमाई को जलता देख वे बुरी तरह टूट गए और रोते-बिलखते रहे। आसपास के लोग और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देते नजर आए।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।