मेरठ : गढ़ रोड पर आवासीय भूमि पर बनाया जा रहा कार शोरूम, एमडीए अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, सनातन हिंदु वाहिनी ने की CM Yogi से शिकायत

हले झंकार विवाह मंडप बनाया गया है। अब यहा अन्जनय ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ANJNEY AUTOMOBILES PRIVATE LIMITED) नाम से कार शोरूम बनाया जा रहा है।
 | 
illegal encroachment
मेरठ में गढ़ रोड स्थित जनता नगर में आवासीय भूमि पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा है। इस पूरे मामले में मेरठ विकास प्रधिकरण पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सनातन हिंदु वाहिनी के पश्चिमी उप्र. अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बाबत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

 

गढ़ रोड स्थित है जनता नगर

सनातन हिंदु वाहिनी के पश्चिमी उप्र. अध्यक्ष विनाद कुमार ने पत्र में लिखा है कि जनता नगर ए-13 पर आवासीय प्लॉट है। जहां पहले झंकार विवाह मंडप बनाया गया है। अब यहा अन्जनय ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ANJNEY AUTOMOBILES PRIVATE LIMITED) नाम से कार शोरूम बनाया जा रहा है। आरोप है कि आवासीय प्लाट में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एमडीए अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है। 

mda

 

मानचित्र भी पास नहीं

शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है जहां कार शोरूम का निर्माण कराया जा रहा है वहां का एमडीए से मानचित्र भी पास नहीं कराया गया। इतना ही नहीं मानचित्र पास ना होने से यहां सीलिंग की कार्रवाई हुई थी। परंतु अब फिर से अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। read also : कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें : युवक ने पहले पत्नी और बेटी को गोली मारी, फिर खुद का उड़ा लिया भेजा

monika

पहले हो चुकी सीलिंग की कार्रवाई

आरोप है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मानचित्र पास नहीं होने पर सीलिंग और  व्यस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। आरोप है कि एमडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। जो कि यहां रहने वाले लोगों के लिए सही नहीं है।  Read More: नोकिया कंपनी ने लॉन्च किए 1400 रुपये से भी कम कीमत वाले 2 शानदार फीचर फोन, देखें पूरी डिटेल

mda

सर्विस सेंटर भी आवासीय प्लाट में बिना मानचित्र बनाया जा रहा

शिकायतकर्ता विनोद कुमार के अनुसार इस कार शोरुम के सामने सड़क के दूसरी साईड में राजा रानी मंडप के गेट नम्बर-1 की साईड से जाने वाले रास्ते पर मंडप के ठीक कार का सर्विस सेंटर भी आवासीय प्लाट में  मानचित्र स्वीकृत कराये बिना बनाया जा रहा है। आरोप है कि यह सब मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत व भ्रष्टाचार के कारण किया जा रहा है। 

 

अवैध निर्माण मामले में हो कड़ी कार्रवाई

प. उ०प्र० सनातन हिन्दु वाहिनी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अवैध निर्माण करने व कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।   यह भी पढ़ें - Tata Electric car : कल लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की नई Eletric car, जानें क्या होंगे फीचर्स

priyanka

devanant hospital

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।