महंगाई का झटका: घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, आज से नई दरें लागू
पेट्रोलियम मिनिस्टर ने दी जानकारी, उज्ज्वला योजना के सिलेंडर भी हुए महंगे, जानें आपके शहर की नई कीमत
Apr 8, 2025, 20:26 IST
|

नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में आज यानी 8 अप्रैल 2025 से 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले के साथ ही नई कीमतें पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। यह वृद्धि ऐसे समय में आई है जब कुछ समय पहले ही गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं, साल 2023 में भी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। केंद्र सरकार के इस नए फैसले से आम आदमी की रसोई का बजट और बिगड़ जाएगा।READ ALSO:-मेरठ की सुपरटेक पाम ग्रीन कॉलोनी में जनरेटर में भीषण आग, 500 से अधिक परिवारों की बिजली आठ घंटे रही गुल
पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। इस वृद्धि के बाद देश के प्रमुख शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमतें इस प्रकार हैं:
-
दिल्ली: 853 रुपये (पहले 803 रुपये)
-
कोलकाता: 879 रुपये (पहले 829 रुपये)
-
मुंबई: 853.50 रुपये (पहले 802.50 रुपये)
-
चेन्नई: 868.50 रुपये (पहले 818.50 रुपये)
सिर्फ आम घरेलू सिलेंडर ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी सिलेंडर भरवाने के लिए 550 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पहले यह 500 रुपये में मिलता था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च 2023 में भी घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की थी। हालांकि, उस दौरान कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई थी। साल 2023 में जब सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे, तब कीमतें 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये पर पहुंच गई थीं (यहां किसी विशेष शहर का उल्लेख नहीं है)। इसके अलावा, 1 जून 2021 से लेकर 1 मार्च 2023 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 10 बार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही थी। आज की इस नई वृद्धि ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
