ऐसा क्या खास है इस स्कूटी में जो 30 दिन में बिक गए 1 लाख से ज्यादा मॉडल, आप भी चेक करें
कंपनी ने पिछले महीने पूरे साल में सबसे ज्यादा स्कूटी की सेल की है।
Jan 28, 2022, 21:20 IST
|
Honda Activa का बाजार पर दबदबा हमेशा कायम रहता है। कई सालों से स्कूटर के मामले में Honda Activa लोगों की जुबान पर रहता है। कंपनी समय-समय पर इसके अलग-अलग मॉडल निकालती रहती है। अभी पिछले महीने Honda Activa ब्रिकी ने सभी को चौंकाया है। आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा एक शक्तिशाली स्कूटर है, जिसे आम बोलचाल में स्कूटी भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार Honda Activa ने दिसंबर 2021 में नंबर 1 होने का खिताब अपने नाम किया है। बताया जा रहा है कि दूसरे स्थान पर टीवीएस एनटॉर्क रहा है। कंपनी ने बताया कि एक माह मे ही स्कूट की 1 लाख से ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं। also read : सावधान करने वाली खबर : PUBG खेलने से मना किया तो 14 साल के बच्चे ने मां, भाई और 2 बहनों को मार दी गोली
1,04,417 लोगों ने खरीदा
कंपनी के अनुसार दिसंबर में 1,04,417 लोगों ने होंडा एक्टिवा की खरीद की है। जो पिछले साल का रिकॉर्ड रहा है। आपको आश्चर्य होगा कि यह आंकड़ा साल 2020 के मुकाबले 22.64 फीसदी कम बताया जा रहा है। दिसंबर 2020 में इसे 1,34,977 लोगों ने खरीदा था। also read : वीडियो : प्रशिक्षण के दौरान उड़ान के तुरंत बाद खेत में गिरा सेना का हवाई जहाज, ग्रामीणों ने कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया
ये है Honda Activa ex-showroom price
जानकारी के अनुसार Honda Activa 6G की दिल्ली एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 69,645 रुपये है, जो 71,391 रुपये तक जाती है। वहीं, Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 73,203 रुपये है, जो 80,325 रुपये तक जाती है। Honda Activa का एनिवर्सरी एडिशन 71,145 रुपये से शुरू होकर 72,891 रुपये तक हो जाती है। also read : Torque motors ने शुरू की Kratos Bike की प्री-बुकिंग, मात्र 4 सेकेंड में पकड़ लेगी 40 किमी. प्रति घंटे की स्पीड, फीचर्स देखें
TVS Jupiter दूसरे, Suzuki Access तीसरे स्थान पर
जानकारी के अनुसार Honda Activa की बिक्री के बाद दूसरा स्थान TVS Jupiter का सामने आया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने दिसंबर 2021 में TVS Jupiter को 38,142 लोगों ने खरीदा है। हालांकि इस कंपनी का कहना है कि दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में TVS Jupiter की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में 38,435 ग्राहकों ने खरीदा था।
वहीं, तीसरा स्थान Suzuki Access का रहा है। जानकारी के अनुसार दिसंबर 2021 में Suzuki Access ने 25,358 मॉडल बेचे हैं। इतना ही नहीं इस कंपनी के आंकड़ों को देखते तो दिसंबर 2020 के मुकाबले 36.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।