सावधान करने वाली खबर : PUBG खेलने से मना किया तो 14 साल के बच्चे ने मां, भाई और 2 बहनों को मार दी गोली
14 साल के किशोर ने जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह अकसर पढ़ाई करने को बोलते थे।
Updated: Jan 28, 2022, 20:44 IST
|
ऑनलाइन गेम का बच्चों से लेकर बड़ों तक को शौक रहता है। विश्व के ज्यादातर देशों में PUBG गेम खेला जाता है। परंतु गेम खेलते हुए बनी सोच बच्चों से लेकर युवाओं तक प्रभावित कर रही है। अब PUBG से जुड़ा एक मामला पाकिस्तान से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर (Lahore, Pakistan) में PUBG गेम ने एक पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। जानकारी अनुसार लाहौर के कहना क्षेत्र में 45 साल की स्वास्थ्य कर्मी नाहिद मुबारक तलाशसुदा थीं और अपने दो बेटे और दो बेटियों के साथ रहती थीं। also read : वीडियो : प्रशिक्षण के दौरान उड़ान के तुरंत बाद खेत में गिरा सेना का हवाई जहाज, ग्रामीणों ने कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया
PUBG का था भूत सवार
नाहिद मुबारक का छोटा बेटा अक्सर PUBG गेम में व्यस्त रहता था। जिसको लेकर वह अकसर उसे डांटती की वह गेम छोड़कर पढ़ाई पर भी ध्यान दे। बताया जा रहा है कि ऐसा कई बार हुआ। परंतु नाहिद के 14 वर्ष के बेटे के सिर पर पब्जी का भूत सवार था। also read : बयान से विवाद बढ़ा, मुकदमा हुआ तो Shweta Tiwari ने अब मांगी माफी, देखें क्या कहा
घर में मृत मिला परिवार
लाहौर पुलिस को पड़ासियों ने जानकारी दी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं आया है। जब पुलिस ने देखा तो 45 वर्षीया नाहिद मुबारक, 22 साल का बेटा तैमूर, 17 और 11 साल की दो बेटियों के गोली लगे शव कमरों में पड़े हुए थे। घर में केवल उसका 14 वर्षीय बेटा जीवित था। also read : Torque motors ने शुरू की Kratos Bike की प्री-बुकिंग, मात्र 4 सेकेंड में पकड़ लेगी 40 किमी. प्रति घंटे की स्पीड, फीचर्स देखें
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने इस मामले में 14 वर्षीय किशोर से गहराई से पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि परिवार के लोग PUBG खेलने से रोकते थे। जिसको लेकर वह काफी परेशान हो गया था। घटना वाले दिन भी परिवार के लोगों ने उसको डांटा था।
सोते समय मारी गोली
पुलिस की माने तो 14 वर्षीय किशोर ने रात में नाहिद मुबारक की अलामारी से पिस्तौल निकाल ली। उसके बाद कमरों में गहरी नींद में सो रहे मां, भाई, दोनों बहनों को गोली मार दी। जिससे चारों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।