वीडियो : प्रशिक्षण के दौरान उड़ान के तुरंत बाद खेत में गिरा सेना का हवाई जहाज, ग्रामीणों ने कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया

 | 
bodhgya
बिहार के गया से एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का एक हल्का विमान प्रशिक्षण के दौरान खराब हो गया। जिसे आपात स्थिति में खेत में उतारा गया। घटना में पायलट सुरक्षित हैं। 

 

मौके पर लग गई भीड़

जानकारी के अनुसार खेत में हवाई जहाज गिरने की सूचना पर आसपास ग्रामीण इकट्‌ठा हो गए। इस दौरान घटना की सूचना पर पुलिस व वायुसेना के अधिकारी पहुंच गए। दोनो पायलट से बात कर उनकी स्थिति पूछी गई। also read : बयान से विवाद बढ़ा, मुकदमा हुआ तो Shweta Tiwari ने अब मांगी माफी, देखें क्या कहा

 


ग्रामीणों ने कंधों पर रखाकर सड़क तक पहुंचाया

घटना में खराब हवाई जहाज इस स्थिति में आ गया कि वहां से अधिकारियों द्वारा उसे लेकर जाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद हवाई जहाज को ग्रामीणों ने कंधों पर उठाया। सभी के प्रयास के बाद हवाई जहाज को मुख्य रास्ते तक लेकर जाया गया। also read : Torque motors ने शुरू की Kratos Bike की प्री-बुकिंग, मात्र 4 सेकेंड में पकड़ लेगी 40 किमी. प्रति घंटे की स्पीड, फीचर्स देखें

 

ट्रेनिंग के लिए प्रयोग किए जाते हैं यह हवाई जहाज

जानकारी के अनुसार वायु सेना के अधिकारी के मुताबिक  तकनीकी खराबी के कारण बिहार के बोधगया (Bodhgya, Bihar) में आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई। एक अधिकारी ने बताया कि इसमें सवार एक प्रशिक्षु (ट्रेनी) सहित दो पायलट सुरक्षित हैं। दो सीटों वाले विमान एम-102 (aircraft M-102) का इस्तेमाल गया के वायु सेना स्टेशन द्वारा प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।