बड़े परिवार के लिए सबसे सस्ती, बेस्ट फीचर्स वाली 7 Seater Car, लिस्ट देखें

सभी कंपियां बड़े परिवार को ध्यान में रखते हुए कारें उतार रहीं है। Renault, Maruti Suzuki, Datsun सहित कई कंपनियां हैं जिनकी 7 Seater Car कम प्राइज में ज्यादा फीचर्स के साथ मिल रहीं हैं।
 | 
7 seator cars
7 Seater Cars : फेटिवल सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी तरह-तरह के ऑफर्स से ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर आपका परिवार बड़ा है तो आप सेवन सीटर कार लेना ज्यादा पसंद करेंगे। उसके लिए आज हम आपको कई कंपनियों की 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो बजट के साथ हाईटेक फीचर्स व माइलेज से लैस होगी। 

 

इन कारों में अगर बात की जाए तो रिनॉल्ट की कारें आपको पसंद आ सकती है। आइए देखते हैं कि कार में क्या-क्या है जो आपको पसंद आने वाला है। read also : Flex Fuel Engine: केंद्र सरकार करने जा रही कार के इंजन में बड़ा बदलाव, पढ़ें।

renault tribe

Renault Tribe : बड़े परिवार के लिए सस्ती, बेहद खूबसूरत और टिकाऊ MPV कारों में यह सबसे ऊपर है। फ्रांस की ऑटोमेकर Renault Tribe शानदार कारों में से है। देश की सबसे सस्ती सात-सीटर एमपीवी, इसे महज 5.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है। Renault Tribe में 1.0L का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जब ट्रांसमिशन विकल्पों की बात आती है, तो ग्राहक उन्हें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं।   read also : Maruti Alto एडवांस फीचर्स और नई तकनीक से लैस होकर जल्द आएगी सामने।

 

Maruti Suzuki Ertiga : मारुति सुजुकी की 7 seater वाली एमपीवी अर्टिगा इस सेगमेंट में उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। यह एमपीवी मारुति के भरोसे और अपने बेहतरीन लुक्स और आराम से ग्राहकों के दिलों पर राज करती है। कंपनी अर्टिगा में ग्राहकों को सीएनजी भी दे रही है। सुविधाओं के संदर्भ में, एर्टिगा एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ आता है।  Read ALso :Okaya Freedum Electric Scooter भारत में लॉन्च, जानें Made in India स्कूटर की कीमत-खासियत

datsun go plus

Datsun Go Plus : इस कतार में Datsun Go Plus  भी है। जिसकी शुरुआती कीमत 4.20 लाख रुपये है. यानी एक मध्यमवर्गीय बड़े परिवार के लिए यह कार सबसे सस्ती है। लुक इसका भी बेहद शानदार है. Datsun Go Plus में 1198cc में 3 सिलेंडर SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

 

Maruti Suzuki Eeco : मारुति सुजुकी इको (Eeco) की खूब डिमांड है। Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 3,97,800 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। यानी 4 लाख से कम कीमत पर यह कार उपबल्ध है। इको में 1196cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 72.41 Hp की पावर और 3000 Rpm पर 101 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी इको पेट्रोल में 16.11 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है और वहीं मारुति सुजुकी इको सीएनजी में 21.94 Km प्रति किलो का माइलेज दे सकती है।

marazzo

Mahindra Marazzo : आप महिंद्रा की 7 सीटर कार Mahindra Marazzo खरीद सकते हैं, इसकी शुरुआती कीमत 9.61 लाख रुपये है। देखने में भी कार शानदार नजर आती है।   यह भी पढ़ें - रेनो की इस बड़ी फैमिली कार को आज खरीदें और अगले साल दें पैसे, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट।  

 

Toyota Innova Crysta :  टोयोटा इनोवा भी एक शानदार विकल्प है। लंबे सफर में अगर इनोवा का साथ मिल जाए तो सफर बेहद आरामदायक हो जाता है। Toyota Innova Crysta की शुरुआती कीमत 15.7 लाख रुपये है।

hyundai alcazar

Hyundai Alcazar : जल्द लॉन्च हुई हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) एसयूवी एक बेहतरीन विकल्प है।। कंपनी का दावा है कि नई अल्काजार एसयूवी सिर्फ 10 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है। Alcazar की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है. ये एसयूवी 6 और 7 सीटर विकल्प में उपबल्ध है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।