Okaya Freedum Electric Scooter भारत में लॉन्च, जानें Made in India स्कूटर की कीमत-खासियत

 | 
Okaya Freedum LA2
 
Okaya Group के इलेक्ट्रिक व्हीलक डिविजन Okaya EV ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर - Okaya Freedum LA2 और Freedum LI2 लॉन्च किए हैं। भारत में लॉन्च दोनों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (New Electric Scooters in India) आकर्षक डिज़ाइन और दमदार पावर व रेंज से लैस आते हैं। ये दोनों कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है।

 

Okaya EV के पोर्टफोलियो में पहले से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिन्हें इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। नए Freedum इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) अधिकमत 80 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम हैं और इनमें डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
 

 

Freedum LA2, Freedum LI2 price in India

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है। ओकाया फ्रीडम सीरीज़ के इन स्कूटर को वाइट, ब्लैक,रेड ब्लू, डीप येलो, ग्रे, ग्रीन समेत कुल 12 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। सीरीज़ के दोनों नए इलेक्ट्रिक VRLA Lead Acid बैटरी और लिथियम आयन फॉसफेट बैटरी वाले 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। हालांकि सभी की कीमतों का खुलासा होना बाकी है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पूरी तरह से मेड इन इंडिया (Made in India) स्कूटर्स हैं। Read Also : TVS रेडर 125 स्पोर्ट्स बाइक हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 77,500 रुपये, फीचर्स देखें

 

Freedum LA2, Freedum LI2 specifications, features

ओकाया फ्रीडम एलए2 और एलआई2 दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। हालांकि बैटरी क्षमता के मामले में इनमें मामूली अंतर है। जहां एक ओर LI2 में 48V 30Ah क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। वहीं, दूसरी ओर LA2 में 48V 28Ah VLRA (C20) बैटरी पैक शामिल है। कंपनी का दावा है कि Ll2 सिंगल चार्ज में 70-80 किलोमीटर तक चल सकता है। वहीं, LA2 की रेंज 50-60 किलोमीटर होगी। READ ALSO : महिंद्रा थार को टक्कर देने नई Force Gurkha 15 सितंबर को सड़कों पर दौड़ेगी, फीचर्स देखें।

 

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को घर पर चार्ज किया जा सकता है। आम चार्जर से LI2 के बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे और LA2 के बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगेगा। टॉप स्पीड के मामले में दोनों स्कूटर एक समान हैं। दोनों की टॉप स्पीड 25 Kmph (किलोमीटर प्रतिघंटा) है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।