Airtel: एक बार रिचार्ज करें और सालभर तक फ्री कॉल, इंटरनेट के साथ और भी बहुत कुछ, ये हैं Long Validity Recharge
Airtel Prepaid 365 Days Plan: आज हम आपको Airtel के कुछ ऐसे प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक साल की वैलेडिटी (Long Validity Recharge) के साथ आते हैं साथ ही इनमें डेटा व एसएमएस भी मिलते हैं।
Updated: Nov 19, 2021, 23:30 IST
Airtel Prepaid 365 Days Plan: मोबाइल आज हर किसी की जरूरत है। लोगों की जरूरत के हिसाब से Jio] Airtel और VI टेलकाॅम कंपनियां अलग-अगल प्लांस (Best Data Plans) भी उपलब्ध करा रही है। हालांकि प्रीपेड ग्राहकों (Prepaid Plans) के साथ एक सबसे बड़ी दिक्कत है रिचार्ज (Recharge Online) करने की। Read Also : Students enrolling at Narayana Business School take away more than just a degree
कई बार हम ऐसी परिस्थितियों में फंस जाते हैं जब हमारा रिचार्ज पैक (Recharge Pack) खत्म हो जाता है और उस वक्त कनेक्टिविटी न होने के चलते रिचार्ज करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से रिचार्ज के लिए कहना पड़ता है, लेकिन अगर आप छोटा रिचार्ज न करके एक बार में ही लंबी वैलेडिटी का रिचार्ज (Long Validity Recharge) कर लेंगे तो बार-बार रिचार्ज करने की समस्या खत्म हो जाएगी। Read Also : महज 2 रुपये से भी कम में मिल रहा 1GB डेटा, JIO, Airtel और VI भी नहीं दे रही ऐसा ऑफर
आज की खबर में हम आपको Airtel के कुछ ऐसे ही प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक साल की वैलेडिटी के साथ आते हैं साथ ही इनमें जरुरत के मुताबिक डेटा व एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा इन रिचार्ज में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Read Also : Jio के ये 5 रिचार्ज आपके हो सकते हैं बहुत काम के
एयरटेल के एक साल की वैधता के रिचार्ज (Airtel 1 Year Validity Recharge)
कीमत
|
बेनिफिट्स
|
वैलेडिटी
|
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
|
1498
|
24GB डेटा व रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग
|
365 दिन
|
एक महीने के लिएAmazon prime मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, Shaw Academy, Apollo का 3 महीने का सब्सक्रिपशन, फ्री कॉलर ट्यूंस, wink music और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक
|
2498
|
रोजाना 2GB डेटा व 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग
|
365 दिन
|
एक महीने के लिए Amazon prime मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, Shaw Academy, Apollo का 3 महीने का सब्सक्रिपशन, फ्री कॉलर ट्यूंस, wink music और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक
|
2798
|
रोजाना 2GB डेटा व 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग
|
365 दिन
|
Disney+ Hotstar 1 साल के लिए, एक महीने के लिए Amazon prime मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, Shaw Academy, Apollo का 3 महीने का सब्सक्रिपशन, फ्री कॉलर ट्यूंस, wink music और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक
|
इन रिचार्ज में मिल रहा डेटा यदि आपको कम पड़ रहा है तो आप डेटा खत्म होने के बाद अलग से डेटा पैक भी ले सकते हैं। ये डेटा पैक 48 रुपये से शुरू हैं। इनमें आप अपनी जरूरत के मुताबिक डेटा पैक चुन सकते हैं। इतना ही नहीं आप इन रिचार्ज पैक को जब भी जरूरत हो तब रिचार्ज कर सकते हैं। यानि इसमें रिचार्ज लिमिट की कोई बाध्यता नहीं है। तो आइए साथ के साथ ही नजर डाल लेते हें एयरटेल के कुछ डेटा पैक पर... Read Also : Google for India 2021: आपके एंड्रॉयड फोन को मिलने वाली हैं ये नई सुविधा, स्टूडेंट्स और व्यापारियों के लिए बहुत काम की
एयरटेल के डेटा पैक रिचार्ज (Airtel Data Pack Recharge)
कीमत
|
बेनिफिट्स
|
वैलेडिटी
|
48
|
3GB डेटा
|
मौजूद पैक की वैधता तक
|
78
|
5GB डेटा व विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन
|
|
89
|
6GB डेटा, एक महीने के लिए Amazon prime मोबाइल एडिशन व फ्री कॉलर ट्यूंस
|
|
98
|
12GB डेटा
|
|
119
|
15GB डेटा व Airtel Xtream मोबाइल पैक
|
|
248
|
25GB डेटा, विंक म्यूजिक प्रीमियम
|
|
251
|
50GB डेटा, विंक म्यूजिक प्रीमियम
|