महज 2 रुपये से भी कम में मिल रहा 1GB डेटा, JIO, Airtel और VI भी नहीं दे रही ऐसा ऑफर

 अभी तक JIO, Airtel और Vodafone Idea (VI) अपने ग्राहकों को सस्ता डेटा देने के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का नाम भी जुड़ गया है।

 | 
recharge
अभी तक JIO, Airtel और Vodafone Idea (VI) अपने ग्राहकों को सस्ता डेटा देने के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का नाम भी जुड़ गया है। बीएसनएल ने बेहद सस्ते प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं जो जियो, एयरटेल और वीआई को कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। खास बात यह है कि इनमें से एक प्लान में यूजर्स को महज 2 रुपये से भी कम में BSNL 1GB डेटा दे रही है, जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों का 1 GB डेटा इससे काफी महंगाा है। Read Also : Students enrolling at Narayana Business School take away more than just a degree

 

महज 1.42 रुपये में 1GB डेटा

हालांकि यह कोई ऐसा रिचार्ज वाउचर नहीं है जो 1.42 रुपये में खरीदा जाएगा और आपको 1 GB डेटा मिल जाएगा। दरअसल यह 599 रुपये का रिचार्ज प्लान हैं जिसकी वैधता 84 दिनों की है। 'STV_WFH_599' के नाम से उपलब्ध इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलता है। इसके साथ ही 84 दिनों तक रोजाना 5GB डेटा भी इस्तेमाल के लिए मिलता है। इस हिसाब से यदि गणना की जाए तो प्रत्येक GB डेटा की कीमत महज 1 रुपये 42 पैसे बैठती है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में Zing का फ्री बेनिफिट भी दे रही है। Read Also : Jio के ये 5 रिचार्ज आपके हो सकते हैं बहुत काम के

 

BSNL के अलावा अन्य कोई कंपनी नहीं दे रही इतना डेटा

किसी भी टेलीकॉम कंपनी का यह पहला प्लान है जो 84 दिनों के रिचार्ज में 5 GB डेटा दे रहा है। अन्य कंपनियों में 84 दिनों के रिचार्ज में रोजाना 1GB से लेकर अधिकतम 3GB डेटा मिलता है, लेकिन BSNL के रिचार्ज में रोजाना 5GB डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। 

 

कम है इतना डेटा तो यह है ऑप्शन

हालांकि अगर आपको रोजाना मिल रहा 5GB डेटा भी कम लगता है तो आप 251 रुपये का एडऑन वाउचर भी खरीद सकते हैं। 'DATA_WFH_251' के इस वाउचर में 28 दिनों के लिए 70GB डेटा मिलता है। इसकेअलावा इस प्लान में भी 28 दिनों के लिए Zing का फ्री बेनिफिट भी मिलताा है। 

 

इनके लिए बेस्ट है BSNL का यह प्लान

यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां BSNL का 4G नेटवर्क मजबूत है और आप ज्यादा यात्रा नहीं करते हैं तो आपके लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल देश के कई हिस्सों में BNSL की 4G कनेक्टिविटी नहीं है। इसके अलावा कंपनी की 3G कनेक्टिविटी भी कई इलाकों में बेहद कमजोर है, ऐसे में यदि आप ज्यादा सफर करते हैं या आपके क्षेत्र में BSNL की कनेक्टिविटी कमजोर है तो यह प्लान लेने से पहले एक बार सोच लें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।