Google for India 2021: आपके एंड्रॉयड फोन को मिलने वाली हैं ये नई सुविधा, स्टूडेंट्स और व्यापारियों के लिए बहुत काम की

 | 
Google For India Event
Google 2021: गूगल ने गुरुवार को गूगल फॉर इंडिया इवेंट (Google For India Event) के सातवें संस्करण में कई घोषणाएं की हैं। ये घोषणाएं एंड्रायड फोन यूजर्स (Android), दुकानदारों (Shopkeepers) और स्टूडेंट्स (Students) के लिए की गई है। दरअसल गूगल ने दुकानदारों के काम के लिए गूगल पे (Google Pay) जबकि स्टूडेंट्स के लिए गूगल क्लास रूम (Google Classroom) में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए गूगल ने स्कॉलरशिप प्राेग्राम (Google Scholership program) भी शुरू किया है। तो आइए जानते हैं कि गूगल क्या खास और नया लेकर आया है।

 

GOOGLE PAY के नए फीचर: हिंगलिश, बिल स्प्लीट और माइशॉप

सबसे पहले बात करते हैं गूगल की पेमेंट एप गूगल पे (Google Pay) की तो बता दें कि गूगल पे में नया माय शॉप (My Shop) फीचर जोड़ा गया है। छोटे दुकानदारों को ध्यान में रखकर जोड़े गए इस फीचर के जरिये छोटे व्यवासायी या दुकानदार अपना ऑनलाइन स्टोर (Online Shore) खोल सकते हैं और अपने प्रोडक्ट गूगल पे (Google Pay News) में जोड़ सकते हैं। इस फीचर के जरिये आप अपने द्वारा ऑनलाइन बेची जा रही वस्तुओं की कुछ फोटो और कीमतों को जोड़कर जल्दी से एक स्टोर का निर्माण कर सकते हैं। Read ALso : Google Search: यूजर्स को अब लोकल भाषा में मिलेंगे सर्च रिज़ल्ट, दूसरी भाषा के Web Page भी हो जाएंगे ऑटो ट्रांसलेट

 

इसके अलावा गूगल पे में हिंग्लिश लैंग्वेज सपोर्ट दिया गया है। Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्‍ता के मुताबिक पेमेंट एप में हिंग्लिश लैंग्वेज देने वाला पहला यूपीआई प्लेटफॉर्म गूगल पे है। इसके अलावा यूजर्स Google Pay से वॉइस कमांड के जरिये भी पेमेंट कर सकेंगे। वहीं गूगल की तरफ से पेमेंट एप में ग्रुप पेमेंट फीचर भी जोड़ा गया है। इस के जरिये एक ग्रुप में कई लोगों के पेमेंट करने की सुविधा होगी। यह दोस्तों के बीच खर्चों को विभाजित करने और साझा खर्चों को बहुत आसानी से निपटाने में बहुत फायदेमंद होगा। बता दें कि गूगल पे से हर साल करीब 15 बिलियन डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं। यह भी पढ़ें: Youtube Shorts भारत में हुआ Launch, यूजर्स बना सकेंगे 60 सेकेंड का वीडियो, जानें खासियत

 

तेजी से मिलेगी मौसम की रियल टाइम जानकारी

मौसम की जानकारी में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स के लिए भी गूगल तेजी से काम कर रहा है जिससे उन्हें मौसम के रियल टाइम और फास्ट अपडेट मिल सके। Google की प्रोडक्ट मैनेजर Nofar Peled Levi के मुताबिक क्लाइमेट चेंज और मौसम के बारे में लोगों को रियर टाइम इंफॉर्मेशन दिया जा रहा है। Google की तरफ से IMD अपडेट के हिसाब से लोगों के फोन पर अलर्ट भेजा जा रहा है। भारत में बाढ़ एक बड़ी समस्या है, जिससे बचने के लिए Google सरकार के साथ लोगों तक मदद पहुंचा रहा है।

 

Google Classroom : जोड़े नए फीचर्स, Google Career Certificate का भी एलान

इवेंट में ऐलान किया गया है कि डिजिटल एजूकेशन को बढ़ावा देने के लिए Google Classroom में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, जो स्टूडेंट्स के काफी काम आएंगे। इसके तहत  Google Classroom से स्टूडेंट्स स्टडी मैटेरियल को डाउनलोड कर सकेंगे। Google सर्च में अब प्रैक्टिकल प्रॉब्लम फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा। जिससे स्टूडेंट्स को अपने अपने प्रॉब्लम को google पर आसानी से सर्च किया जा सकेगा। साथ ही फ्री लर्निंग कोर्स को बढ़ाया दिया जा रहा है।

 

इसके अलावा Google Career Certificate का भी एलान किया गया है। जिसके तहत IT Support, Data management जैसे कोर्स को सीखा जा सकेगा। Google की तरफ से चलने वाले इस डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच है। इसके लिए Google ने NASSCOM Foundation और Tech Mahindra के साथ स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरु किया है। इस प्रोग्राम का फायदा अगले दो साल में करीब 1 लाख युवाओं को मिलेगा।

 

Google AI बना रहा जिंदगी आसान

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस AI हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गयी है। यह हमारे जटिल काम को आसान बना रही है। AI एक शानदार टूल है। यह पर्यावरण के साथ हेल्थ को इंप्रूव करने में मदद कर रही है। इसके लिए हमने 2019 में Google ने AI रिसर्च लैब का निर्माण किया। जिससे सोशल गुड्स के लिए AI का इस्तेमाल किया जा सके। Google भारत में 18 AI बेस्ड प्रोडक्ट को सपोर्ट कर रही है। Google AI रिसर्च लैब ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इसके लिए google ने सोशल गुड्स प्रोग्राम के लिए Mitra प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत हेल्थ वर्कर गर्भवती महिलाओं तक मदद पहुंचाती है। साथ ही उनके डेटा कलेक्शन का काम करती हैं।

यह भी की घोषणा 

  • Google अपनी वॉयस translation सेवा का भी विस्तार कर रहा है ताकि उपयोगकर्ता सर्च परिणामों को ज़ोर से सुन भी सकें। यह हिंग्लिश, हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगु और तमिल में उपलब्ध है।
  • Google ने सर्च रिजल्ट अब लोकल भाषा में भी मिलेंगे। इससे यूजर्स अपनी स्थानीय भाषा में पहले से अधिक उच्च गुणवत्ता और विश्ववसनीय वेब पेज्स खोज (Search Results in Local Language) सकेगा। यदि परिणाम किसी अन्य भाषा में हुआ तो गूगल उसे ऑटोमेटिक स्थानीय भाषा में ट्रांसलेट कर देगा।  
  • Google ने COWIN वेबसाइट पर Google Assistant enabled टीकाकरण बुकिंग के लिए COWIN के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अब आप बोलकर अपने लिए कोविड वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के बहुत काम आएगा जिन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने, स्मार्टफोन (Smartphone) का उपयोग करने में परेशानी होती है। यह सुविधा वर्तमान में अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और तेलुगु सहित नौ भाषाओं का सपोर्ट करती है। 
  • Google ने Youtube Shorts को भी भारत में लॉन्च कर दिया। इसके जरिये यूजर्स 60 सेकंड या उससे कम की वीडियो अपलोड कर सकेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।