Airtel ने फिर दिया झटका, अब बंद कर दिए ये धमाकेदार प्लांस, 2 नए रिचार्ज प्लान किए शुरू

Airtel Prepaid Recharge: एयरटेल ने 398, 499 और 558 रुपये वाले 3GB डेली डेटा प्लान शामिल हैं जिन्हें कंपनी ने डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया है। जबकि 2 नए प्लांस लॉन्च किए हैं।

 
Airtel, Vodafone-Idea और Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने प्रीपेड रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी की थी। अब एक बार फिर एयरटेल ने अपने उपभोक्तओं को बड़ा झटका दिया है। दरअसल एयरटेल ने अपने कई प्रीपेड प्लांस बंद कर दिए हैं। इनमें कंपनी ने 398, 499 और 558 रुपये वाले 3GB डेली डेटा प्लान शामिल हैं जिन्हें कंपनी ने डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया है। जबकि 2 नए प्लांस लॉन्च किए हैं।

 

जिन 3GB डेली डेटा प्लांस को एयरटेल ने बंद किया है उनके दामों में एयरटेल ने कुछ दिन पहले की गई टैरिफ रेट बढ़ोतरी में कोई बदलाव नहीं किया था। ऐसे में उपभोक्तओं की सोच थी कि वे महंगे रिचार्ज न कराकर 3GB डेटा प्लांस सस्ते में ले सकते हैं, लेकिन कुछ ही दिन में एयरटेल ने उपभाेक्तओं को झटका देते हुए इन प्लांस को ही बंद कर दिया। 

 

हालांकि इस बारे में एयरटेल ने ऑफिशियली कोई एलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने AIrtel Thanks App और Airtel Website से 398, 499 और 558 रुपये वाले 3GB डेली डेटा प्लान को हटा लिया है। India Today Tech का भी दावा है कि कंपनी ने इन प्लांस को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। एयरटेल के नए रिचार्ज प्लांस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें Know More About Airtel New Recharge Plans

 

ये मिलता था इन रिचार्ज में

  • एयरटेल के 398 रुपये वाले रिचार्ज में 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता था।
  • 598 रुपये के रिचार्ज पैक में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 56 दिनों की थी।
  • 499 रुपये के प्लान में एक वर्ष के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सदस्यता निःशुल्क मिलती थी। इस प्लान के अन्य लाभों में अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और Wynk Music और Shaw Academy की सदस्यता के अलावा एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम की सदस्यता शामिल है। वहीं ग्राहकों को FASTag के लेनदेन 150 रुपये का कैशबैक और मुफ्त हैलोट्यून्स मिलती थी।  वीआई के नए रिचार्ज प्लांस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें Know More About VI New Recharge Plans

 

अब Airtel के इन प्लान्स के साथ रोज 3GB डेटा 

अब, Airtel 599 रुपये और 699 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान लेकर आया है। इन दोनों रिचार्ज ें भी एयरटेल ने 3 GB डेली डेटा का लाभ देने की बात कही है। इसके अलावा इन दोनों प्लांस में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस का बेनिफिट भी है। जियो के नए रिचार्ज प्लांस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें Know More About JIo New Recharge Plans

 

599 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ दिया गया है और इसमें Disney+ Hotstar मोबाइल की सदस्यता भी शामिल है। जबकि 699 रुपये का प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का फायदा दिया गया है।