Lava Agni 5G : भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया पहला 5G स्मार्टफोन, 128 GB स्टोरेज और 8GB रैम में साथ 5000 mAh बैटरी है खासियत

Lava Agni 5G को सिर्फ 8GB+128GB सिंगल वेरिएंट में ही बाजार में उतारा गया है, जिसकी कीमत ₹19,999 रखी गई है। फोन की सेल 18 नवंबर से Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से होगी। 

 
 

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava International ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। MediaTek Dimension 810 Processor से लैस इस फोन में 30 वाट Fast Charging Support मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह फोन महज 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। Read Also: Jobs : IT Company में नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

Lava Agni 5G में Quad Rear Camera Setup के साथ ही 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ Corning Gorilla Glass Protection दी गई है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसमें एआई मोड, सुपर नाइट और प्रो मोड समेत 10 Preloaded Camera Features शामिल हैं। लावा अग्नि 5जी का मुकाबला Realme 8s 5G, Moto G 5G और Samsung Galaxy M32 5G से होगा।
 

Lava Agni 5G price in India, availability


भारत में Lava Agni 5G को सिर्फ 8GB+128GB सिंगल वेरिएंट में ही बाजार में उतारा गया है, जिसकी कीमत ₹19,999 रखी गई है। फोन की सेल 18 नवंबर से Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से होगी। हालांकि, Lava E-store और Amazon पर ग्राहक चाहें तो अभी ओस फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को ₹500 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। फोन का बकाया पैसा देते वक्त ग्राहकों को ₹2,000 का डिस्काउंट मिलेगा। Read Also: कल से बदल जाएंगे google अकाउंट लॉगिन करने के नियम, आज ही कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा GMail

Lava Agni 5G specifications

  • लावा अग्नि 5जी स्मार्टफोन Dual-SIM (Nano) सपोर्ट करता है।
  • Lava Agni 5G Android 11 पर काम करता है।
  • 6.78 इंच Full HD+ display से लैस Agni 5G 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और होल-पंच डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।
  • फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है
  • लावा अग्नि 5जी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए Quad Rear Camera Setup दिया गया है
  • फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके साथ लावा अग्नि 5G में 5MP का Wide-angle Camera, 2MP का depth sensor और 2MP का Macro Camera दिया है।
  • रियर कैमरे में AI Mode, Super Night and Pro Mode समेत 10Multiple preloaded camera modes मिलेंगे।
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए लावा अग्नि 5G में 16MP का कैमरा भी दिया गया है।
  • लावा अग्नि 5G की स्टोरेज 128GB है।
  • कनेक्टिविटी के लिए Lava Agni 5G में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
  • फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट कैमरा दिया गया है।
  • 5,000mAh की बैटरी ले साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट lava agni 5G में दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 90 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाता है।