Rs300 की EMI पर ऐसे बुक करें JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, 2 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज मिलेगा Free DATA और कॉलिंग

इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर JioPhone Next को कैसे बुक (How to Book JioPhone Next)) कर सकते हैं और EMI में कंपनी ने क्या ऑफर रखा है और किस्तों में लेने के बाद यह फोन कितने रुपये का पड़ेगा।

 
Jio और गूगल द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन JioPhone Next लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। दीपावली के दिन से इस फोन की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने JioPhone Next की कीमत 6499 रुपये रखी है, लेकिन लोगों की सुविधा के लिए कंपनी 1999 रुपये की डाउन पेमेंट पर भी जियो फोन उपलब्ध करा रही है। शेष पैसा ग्राहक 18 से 24 महीने की EMI में चुका सकते हैं। इसकी कम से कम EMI 300 रुपए और अधिकतम EMI 600 रुपए है। सभी EMI प्लांस पर कंपनी Free Data और Free Calling की भी सुविधा दे रही है, यानि आपको रिचार्ज के लिए अलग से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा।  

 

आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर JioPhone Next को कैसे बुक (How to Book JioPhone Next)) कर सकते हैं और EMI में कंपनी ने क्या ऑफर रखा है और किस्तों में लेने के बाद यह फोन कितने रुपये का पड़ेगा। Read Also : JioPhone Next: Pragati OS पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया Featured Video

 

कहां से करें बुक? (How to Book JioPhone Next)

JioPhone Next 4G को Jio की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio एप से ऑनलाइन (Book Jio Phone Next Online) और रिटेल चैनल JioMart से ऑफलाइन (Buy Jio Phone Next) बुक कर सकते है। इसके कंपनी ने ग्राहकों को WhatsApp के जरिए भी JioPhone Next 4G को बुक करने की सुविधा दी है। WhatsApp के जरिए JioPhone Next 4G बुक करने के लिए आपको 70182-70182 नंबर पर Hi टाइप करके मैसेज करना होगा। जिसके बाद बोट द्वारा बताए गए स्टेप फॉलो करके आप फोन को बुक कर सकते हैं। बुकिंग की पुष्टि होने के बाद ग्राहक अपने नजदीकी JioMart रिटेलर के पास से अपना फोन ले सकते हैं। 

 

क्या है स्कीम? (Book Jio Phone Next Online)

JioPhone Next 4G के लिए कंपनी ने चार प्लान Always-on, Large, XL और XXL लॉन्च किए हैं। ये सभी प्लान EMI पर मोबाइल लेने के इच्छुक ग्राहकों के लिए लॉन्च किए गए हैं। इन सभी प्लांस में ग्रहाकों को फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधाा भी मिलेगी, यानि फोन खरीदने के बाद आपको रिचार्ज करने के लिए अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। हालांकि EMI पर मोबाइल लेने के लिए आपको 1999 रुपये के अलावा 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। तो आइए बताते हैं कि इन प्लांस में क्या अंतर है और किस प्लान में क्या क्या फायदा मिलेगा। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

 

Always-on: इस प्लान में आपको दो विकल्प मिलेंगे। या तो आप अगले 24 महीने तक 300 रुपये महीना EMI का ऑफर ले सकते हैं या फिर अगले 18 महीने तक 350 रुपये महीना का प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं। प्लान के मुताबिक आपको हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट की कॉलिंग की सुविधा फ्री मिलेगी। Read Also :Vivo Diwali offer: 101 रुपये देकर घर लाएं Vivo के ये शानदार स्मार्टफोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा

 

Large: इस प्लान में भी दो विकल्प मिलेगे। पहला 24 महीने तक 450 रुपये की किस्त् या फिर 500 रुपये की किस्त अगले 18 महीनों तक। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

 

XL: इस प्लान में 24 महीने तक या तो 500 रुपये की प्रतिमाह किस्त या फिर अगले 18 महीनों 550 रुपये की EMI । इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। Also Read - Flipkart Big Diwali Sale: सिर्फ 549 रुपए में मिल रहा 4GB+64GB वाला शानदार स्मार्टफोन, जानिए क्या है गजब का ऑफर

 

XXL: इस प्लान में 24 महीने तक 550 रुपये की EMI या अगले 18 महीने तक 600 की किस्त चुकानी होगी। इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

 

24 महीने के लिए 300 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 24 महीने तक 300 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि 2 साल में 7200 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 9700 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 24 महीने तक हर महीने 75 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि 2 साल के लिए 1800 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 7900 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio Always on प्लान है। इसमें  हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट की कॉलिंग की सुविधा फ्री मिलेगी। 

 

18 महीने के लिए 350 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 18 महीने तक 350 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 6,300 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 8800 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 18 महीने तक हर महीने 75 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि डेढ़ साल के लिए 1350 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 7450 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio Always on प्लान है। इसमें  हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट की कॉलिंग की सुविधा फ्री मिलेगी। 

 

24 महीने के लिए 450 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 24 महीने तक 450 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 10,800 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 13300 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 24 महीने तक हर महीने 199 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि 2 के लिए 4776 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 8524 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio Large प्लान है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

 

18 महीने के लिए 500 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 18 महीने तक 500 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 9000 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 11500 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 18 महीने तक हर महीने 199 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि डेढ़ साल के लिए 3582 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 7918 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio Large प्लान है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

 

24 महीने के लिए 550 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 24 महीने तक 550 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 13200 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 15700 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 24 महीने तक हर महीने 299 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि 2 के लिए 7176 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 8524 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio XL प्लान है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

 

18 महीने के लिए 600 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 18 महीने तक 600 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 10800 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 13300 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 18 महीने तक हर महीने 299 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि डेढ़ साल के लिए 5382 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 7918 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio XL प्लान है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

 

24 महीने के लिए 550 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 24 महीने तक 550 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 13200 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 15700 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 24 महीने तक हर महीने 299 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि 2 के लिए 7176 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 8524 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio XXL प्लान है। इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

 

18 महीने के लिए 600 रुपए की मंथली EMI लेते हैं तब...

  • इस प्लान में 18 महीने तक 600 रुपये की किस्त देनी होगी, यानि डेढ़ साल में 10800 रुपये देने होंगे
  • 1999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। यानि फोन आपको 13300 रुपये का पड़ेगा
  • लेकिन इस प्लान में 18 महीने तक हर महीने 299 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है, यानि डेढ़ साल के लिए 5382 रुपये के रिचार्ज के पैसे बचेंगे
  • जिसके चलते यह फोन 7918 रुपये का पड़ेगा।
यह Jio XXL प्लान है। इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।