मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) पर अब होगा वीडियो कॉल का नया तरीका, जूम (Zoom) और गूगल मीट (Google Meet) से होगा सीधा मुकाबला

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स के लिए कॉल लिंक्स फीचर इसी हफ्ते रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर से वे जूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म पर कॉल का लिंक बनाकर ग्रुप कॉलिंग कर सकेंगे।
 
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग का तरीका बदलने वाला है और नया फीचर जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे प्लेटफॉर्म को सीधी टक्कर देने वाला है। व्हाट्सएप के नए फीचर को 'कॉल लिंक्स' नाम दिया गया है, जिससे यूजर्स को वीडियो कॉल का लिंक बनाने का विकल्प मिलेगा। यानी दूसरे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह अब बाकी को व्हाट्सएप ग्रुप कॉल्स का लिंक शेयर कर कॉल का हिस्सा बनाया जा सकता है। Read Also:-यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी 100% छूट, जानें क्या है यूपी इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022-2027

 

मेटा के स्वामित्व वाले ऐप ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत तक सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कॉल लिंक फीचर को रोल आउट कर दिया जाएगा। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में घोषणा की है कि कॉल लिंक फीचर टेस्टिंग के बाद सभी के लिए जारी किया जा रहा है और व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें।Read Also:-उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरते पुलिस-योगी सरकार का फैसला

 

ऐसे काम करेगा व्हाट्सएप का नया कॉल लिंक फीचर
व्हाट्सएप यूजर्स को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐप के कॉल्स टैब में एक नया 'कॉल लिंक्स' विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद वे ऑडियो या वीडियो ग्रुप कॉल का लिंक क्रिएट कर पाएंगे। इस लिंक को दूसरों के साथ शेयर करने के बाद उन्हें ग्रुप कॉल का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस लिंक पर टैप करने के बाद यूजर्स को कॉल जॉइन करने का प्रॉम्प्ट दिखाया जाएगा। ऐसा विकल्प फिलहाल जूम और गूगल मीट जैसी कॉलिंग सेवाओं में उपलब्ध है।

 

32 प्रतिभागी व्हाट्सएप ग्रुप कॉल का हिस्सा हो सकते हैं
कंपनी एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे 32 प्रतिभागी एक साथ व्हाट्सएप ग्रुप कॉल का हिस्सा बन सकेंगे। फिलहाल नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इससे जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी। आप जानते होंगे कि ग्रुप वॉयस कॉल में 32 प्रतिभागियों को शामिल किया जा सकता है, लेकिन वीडियो कॉल के साथ ऐसा नहीं है।

 

परिवर्तन WhatsApp समुदाय (Community) की शुरुआत का हिस्सा हैं
नए बदलाव के साथ, व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर पेश किया जा रहा है, जो ग्रुप और संबंधित अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा। एकाधिक समूहों को एक समुदाय का हिस्सा बनाया जा सकता है और अधिक व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलेगा। समुदायों में शामिल कई समूहों को एक साथ नियंत्रित किया जा सकता है और सभी को एक साथ संदेश भेजे जा सकते हैं।