UP: 4 दिन तक घरों की खिड़की और बालकनी में कपड़े सुखाने पर रोक, हर मेहमान की सूचना भी पुलिस को देनी होगी

लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में 19 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व अन्य कई अधिकारी भी शामिल होंगे।

 
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार अपार्टमेंट (Gomtinagar Extension Apartment) की बड़ी बिल्डिंगों की खिड़कियों और बालकनी पर कपड़े फैलाने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल यह रोक पुलिस मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के लहजे से लगाई गई है। इसके अलावा इस अपार्टमेंट में किसी नए व्यक्ति के आने की सूचना भी पुलिस को देनी होगी।

 

19 से 22 नवंबर तक रहेगी रोक

थाना प्रभारी गोमतीनगर विस्तार प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय (Lucknow Police Headquarters) में 19 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस (All India DG Conference) का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व अन्य कई अधिकारी भी शामिल होंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुख्यालय से सटे गोमतीनगर विस्तार में रहने वालों को बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए मना किया गया है। Read ALso: Smog Tower in Noida: अब सुधरेगी नोएडा की आबोहवा! शुरू हुआ UP का पहला स्मॉग टावर

 

पुलिस ने भेजा लोगों को नोटिस

पुलिस ने अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें लोगों को यह भी कहा गया है कि आगामी 4 दिन तक उनके घर में आने वाले हर व्यक्ति की सूचना थाने में देनी पड़ेगी। पूरी जांच के बाद ही उस व्यक्ति को अपार्टमेंट में रुकने की इजाजत दी जाएगी। Read Also : UP में नहीं बंद होंगे स्कूल-कॉलेज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वापस लिया आदेश

 

इसीलिए लगाई रोक

प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के चारो तरफ कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा छतों पर तैनात स्नाइपर टेलीस्कोप और हाई रेजुलेशन कैमरों से आसपास के रिहायसी इलाकों पर नजर रखेंगे। बालकनी और खिड़की पर कपड़े सुखाने से विजिबिलिटी खत्म होगी और गतिविधियां नजर नहीं आएंगी। इसलिए पुलिस हेडक्वार्टर के ठीक सामने स्थित सरस्वती अपार्टमेंट के लोगों को कपड़े सुखाने से मना किया गया है।