UP में नहीं बंद होंगे स्कूल-कॉलेज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वापस लिया आदेश

उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुधवार देर रात यह सूचना जारी की। वहीं नोएडा में सरकारी और अर्धसरकारी ऑफिस में आधे स्टाफ को ही बुलाया जाएगा।

 | 
school
 

UP Me School Khule: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद, मेरठ सहित अन्य जिलों में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश वापस ले लिया है। उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुधवार देर रात यह सूचना जारी की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश वापस ले लिया है।

उधर नोएडा में सरकारी और अर्धसरकारी ऑफिस में आधे स्टाफ को ही बुलाया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि, नोएडा में निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी। इसके साथ ही नोएडा में डीजल जेनरेटर चलाने पर भी रोक लगाई गई है, हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं पर कोई रोक नहीं है। Read Also: Pollution: अभिभावक ध्यान दें! मेरठ के 150 स्कूलों ने स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी

बता दें, बुधवार को गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में हुई बैठ में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति और जिला वैटलेंड समिति शामिल रहे थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।