UP :  बिजनौर में बड़ा हादसा, 20 यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलटी

Bijnor : नाव में बैठे 20 किसान गंगा में डूब गए, लेकिन पुलिस और गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor district UP) में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां किसानों से भरी नाव गंगा में पलट (boat capsizes in ganga) गई। नाव में बैठे 20 किसान गंगा में डूब गए, लेकिन पुलिस और गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 

घटना बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र (Mandawar police station) की है। बताया जा रहा है कि राजारामपुर (Rajarampur) व देवलगढ़ (Devlgadh) के 20 से ज्यादा लोग गन्ना छिलने के लिए गंगा (Bijnor Ganaga) पार स्थित मूला सिंह ग्राम प्रधान देवलगढ़ के खेत पर जा रहे थे। सभी 20 लोग नाव में सवार होकर गंगा पार कर रहे थे, लेकिन बीच नदी में नाव पलट गईं और नाव में बैठे सभी 20 लोग गंगा में डूब गए। यह भी पढ़ें - BREAKING : बिजनौर में सड़क हादसा, टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, आधा दर्जन महिलाएं सहित 12 घायल
बिजनौर में घटना के बाद मौके पर मामले की जानकारी लेती थाना पुलिस।
हादसे की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों में पुलिस को सूचना दी और खुद भी लोगों को बचाने के लिए गंगा में उतर गए। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह भी पढ़ें - UP: अब विवाहित बेटियों को भी मृतक आश्रित कोटे पर मिलेगी सरकारी नौकरी, योगी सरकार का बड़ा फैसला

 

नाव में सवार  देवलगढ़ के रहने वाले राधा (20) और ओम प्रकाश (55) की हालत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। Read Also : UP : अब Free Laptop प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन समेत इन लोगों को भी मिलेगा, जानिए कैस कर सकेंगे आवेदन
बिजनौर में घटना के बाद मौके पर मौजूद मंडावर थाना पुलिस।