UP: अब विवाहित बेटियों को भी मृतक आश्रित कोटे पर मिलेगी सरकारी नौकरी, योगी सरकार का बड़ा फैसला

 बुधवार को प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित बेटियों को भी सरकारी नौकरी (Government Job) देने का एलान किया है।

 | 
Yogi Adityanath
Married Daughters Can Get Government Job On Deceased Dependent Quota : उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में अब अनुकंपा के आधार पर विवाहित बेटियों को नौकरी (Married Daughters) मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित बेटियों को भी सरकारी नौकरी (Government Job) देने का एलान किया है। सरकार ने बुधवार को इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

 

पहले यह था नियम

बता दें कि प्रदेश में अभी तक अनुकंपा के आधार पर मृतक आश्रित कोटे से पुत्र और अविवाहित बेटियों को ही नौकरी देने का नियम था, लेकिन विवाहित पुत्रियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते कई ऐसे परिवार जिनकी इकलौती बेटी विवाहित होती है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। ऐसे ही कुछ मामले मुख्यमंत्री के सामने आए थे, जिसके बाद अब विवाहित बेटियों को भी मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था की गई। Read Also : UP : अब Free Laptop प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन समेत इन लोगों को भी मिलेगा, जानिए कैस कर सकेंगे आवेदन

 

इसके लिए पूर्व में चली आ रही व्यवस्था में संशोध कर कुटुंब की परिभाषा में विवाहित बेटियों को भी जोड़ने पर सहमति बनी। जिसके लिए कार्मिक विभाग ने उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती (बारहवां संशोधन) नियमावली-2021 को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा था। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है। Read Also : UP: चुनाव से पहले इन 2 जिलों में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, जाने कैसे काम करती है आयुक्त प्रणाली

 

Read Also

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।