लव मैरिज से नाराज मां-बाप तोड़ चुके रिश्ता, अब लंबाई छोटी बता पति ने घर से निकाला; मेरठ व्यापार मंडल ने दिया सहारा
पीड़ित युवती दर-दर की ठोकर खाती भटक रही है, उसके पास न मां-बाप का सहारा है और नही किसी अन्य रिश्तेदार का। थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करने से इनकार दिया।
Updated: Sep 15, 2021, 17:42 IST
उत्तरप्रदेश के मेरठ के रहने वाले एक युवक ने शादी के दो साल बाद अपनी पत्नी को यह कहते हुए छोड़ दिया कि उसकी लंबाई कम है। युवक ने युवती से लव मैरिज की थी, जिसके चलते युवती के मां बाप ने भी उससे रिश्ता खत्म कर दिया था। अब पीड़ित युवती दर-दर की ठोकर खाती भटक रही है, उसके पास न मां-बाप का सहारा है और नही किसी अन्य रिश्तेदार का। थाना पुलिस के पास गई तो उन्होंने युवती को जॉब कर सेटल होने की नसीहत देते हुए कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। बुधवार को मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी युवती को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
2019 में की थी लव मैरिज
मेरठ व्यापार मंडल के शैंकी वर्मा ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली भावना के मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले प्रथम कपूर नाम के शख्स से प्रेम संबंध थे। चूकि भावना के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन इसके बावजूद घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर भावना ने प्रथम पर विश्वास किया और उसके साथ जनवरी 2019 में प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद भावना के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने उससे रिश्ता तोड़ दिया था। Read Also : मुस्लिम पुरुष का मूर्तिपूजक महिला के साथ निकाह न तो मान्य है और न ही शून्य है, नहीं मिलेगी पेंशन : हाईकोर्ट
शराब और गांजा का नशा कर करता था मारपीट
युवती के मुताबिक शादी के बाद वह अपने पति प्रथम कपूर के साथ दिल्ली में कमरा लेकर रहने लगी थी। कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन धीरे-धीरे प्रथम की हकीकत सामने आने लगी। भावना ने बताया कि प्रथम ने उससे कहा था कि वह किसी प्रकार का नशा नहीं करता, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपने दोस्तों को घर लाने लगा और उनके साथ बैठकर शराब व गांजे का नशा करने लगा। भावना इसका विरोध करती तो प्रथम उसके साथ मारपीट करता और नशे की हालत में जबरन उसके साथ संबंध बनाता।
कोई सहारा नहीं, इसलिए सहती रही अत्याचार
भावना के मुताबिक प्रथम रोज उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता और विरोध करने पर मारपीट करता। चूकि मां-बाप और रिश्तेदार संबंध तोड़ चुके थे जिस कारण भावना न चाहते हुए भी पति के अत्याचार सहती रही। भावना ने इस बारे में अपने ससुरालियों को बताया तो वे उल्टा भावना को ही दोषी ठहरा देते और दहेज की मांग करने लगे।
ससुर करता था दहेज की मांग
भावना के मुताबिक पति की हरकतों के कारण एक बार उसका मिसकैरिज हो चुका है। भावना के मुताबिक 24 अगस्त को प्रथम का पिता दीपक कपूर दिल्ली स्थित रूम पर आया और भावना से दहेज में गाड़ी लाने की मांग की। भावना ने अपना दर्द बयां किया तो दोनों बाप-बेटे उसे वहां अकेला छोड़कर मेरठ आ गए। जिसक बाद भावना मेरठ स्थित ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस की दखल के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और प्रथम भावना के साथ दिल्ली चला गया। Read Also : मेरठ में मिला जानलेवा बीमारी स्क्रब टाईफस का पहला मरीज, यूपी में जा चुकी 100 से ज्यादा जान, कोरोना की तरह नहीं है इलाज
तेरी हाइट छोटी है, तू पंसद नहीं
भावना ने बताया कि यहां उसने उसके संबंध बनाए और फिर उसे छोड़कर भाग आया। भावना ने प्रथम को मनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और 10 सितंबर को उसने भावना के साथ रहने से इनकार कर दिया। भावना का आरोप है कि पति प्रथम का कहना है कि तेरी हाइट 4 फीट 10 इंच है और जो बहुत कम है, इसीलिए मैं तुझे पसंद नहीं करता और तेरे साथ नहीं रह सकता।
मेरठ व्यापार मंडल ने की मदद
शैंकी वर्मा के मुताबिक भावना ने ब्रह्पुरी पुलिस को जाकर मामले की जानकारी दी और पति व ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन रात होने की बात कहते हुए पुलिस ने उसे टरका दिया। इसके बाद भावना ने मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी जीतू नागपाल से संपर्क किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी उसे लेकिर अगले दिन जब भावना दोबारा थाने पहुंचे। तो पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कार्रवाई करने से इनकार करते हुए भावना को जॉब कर कहीं सेटल होने और कानूनी उलझनों में न उलझने की नसीहत दे दी। इस दौरान थाने में कापुी देर तक हंगामा हुआ।
एसएसपी ने दिए एफआईआर के आदेश
बुधवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी भावना को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के सामने अपनी परेशानी बताते हुए भावना रो पड़ी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाना पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसएसपी ने भावना को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। शैंकी वर्मा का कहना है कि भावना के पास न रहने को घर है और न ही कोई नौकरी। उसके माता-पिता पहले ही उससे संपर्क तोड़ चुके हैं अब पति और ससुरालियों ने भी उसे घर से निकाल दिया है। ऐसे में वह दर-दर भटकर रही है। Read Also : UP Assembly Election से पहले पुलिस विभाग में फेरबदल, 115 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए, पूरी लिस्ट देखें
लगातार पीड़ितों की मदद कर रहा मेरठ व्यापार मंडल
मेरठ व्यापार मंडल के पादाधिकारी शैंकी वर्मा और जीतू नागपाल लगातार पीड़ित लोगों की मदद में लगे हैं। कोरोना काल में भी शैंकी वर्मा और उनकी टीम ने सैंकड़ों लोगों को भोजन, दवाइयां व अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई थी। वहीं बीते दिनों तीन शादी करने वाले फौजी की पत्नी की भी मेरठ व्यापार मंडल ने ही मदद की थी। यह महिला भी दर-दर भटक रही थी, जिसके बाद व्यापार मंडल की टीम ने उसे थोन ले जाकर उसकी शिकायत दर्ज कराई।