मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की नई कुलपति बनीं प्रो. संगीता शुक्ला, राज्यपाल ने तीन सालों के लिए नियुक्त किया

नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University Gwalior) की पूर्व कुलपति रह चुकी हैं।
 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCS University meerut) की नई कुलपति की नियुक्ति की है। जानकारी के अनुसार अब  प्रो. एनके तनेजा की जगह प्रो. संगीता शुक्ला (Pro. Sangeeta Shukla) विवि. की नई कुलपति होंगी। बृहस्पतिवार को राज्यपाल ने आदेश जारी कर दिया है।

 

सीसीएस विश्विवद्यालय की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University Gwalior) की पूर्व कुलपति रह चुकी हैं। अब वह अगले तीन सालों के लिए सीसीएयू की कुलपति रहेंगी। also read : UPTET 2021 Exam Date : यूपी टीईटी परीक्षा 23 जनवरी को होगी, फरवरी में जारी होगा रिजल्ट, इस डेट से download करें UPTET Admit card, पूरा नोटिफिकेशन देखें
CCS University मेरठ की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला।

सबसे लंबा कार्यकाल रहा प्रो. एनके तनेजा का

विश्विवद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एनके तनेजा  (Former VC Prof. NK Taneja) का अभी तक सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। जानकारी हो कि वह उन्होंने 2015 में कुलपति की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि इससे पहले प्रो. तनेजा पहली बार 13 सितंबर 2010 को कार्यवाहक कुलपति रहे। नवंबर 2010 से 20211 तक कुलपति रहे। अब दिसंबर 2021 में उन्हें पद से बदला गया है। also read : मेरठ : IIMT University के 10 छात्रों का Shree Cement कंपनी में चयन

 

पहली बार महिला कुलपति

जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCS University) में पहली बार कोई महिला कुलपति नियुक्त की गई हैं। हालांकि करीब 20 साल पहले प्रो. आशारानी कार्यवाहक कुलपति रहीं हैं। 
CCS University मेरठ की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला।