मेरठ: छात्राओं पर 'लेस्बियन' होने का आरोप लगाकर शिक्षिका ने की पिटाई, चोटी बांधकर स्कूल में घुमाने का भी आरोप

गर्ल्स स्कूल (Girls School) में एक शिक्षिका ने दो छात्राओं पर समलैंगिक रिश्ता (Lesbian Relationship) होने का आरोप लगाते हुए पहले तो उनकी पिटाई की फिर चोटी बांधकर पूरे स्कूल में घुमाया।

 
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh ) के मेरठ (Meerut) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गर्ल्स स्कूल (Girls School) में एक शिक्षिका ने दो छात्राओं पर समलैंगिक रिश्ता (Lesbian Relationship) होने का आरोप लगाते हुए पहले तो उनकी पिटाई की फिर चोटी बांधकर पूरे स्कूल में घुमाया। शिक्षिका की करतूत की जानकारी लगने पर छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत कर दी। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।  Read Also :  राजस्थान: 6 साल के बेटे के सामने महिला कांस्टेबल ने CO के साथ बनाए संबंध, स्विमिंग पूल वीडियो वायरल

शिक्षिका ने कहा- तुम्हारे बीच में गलत रिश्ते हैं

जानकारी के मुताबिक मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की रहने वाली दो छात्राएं थाना लालकुर्ती इलाके के आरजी गर्ल्स स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता हैविन खान ने बताया कि दोनों छात्राएं आपस में मौसेरी बहनें हैं। बीती 9 सितंबर को इनमें से एक छात्रा इंटरवल के दौरान अपनी बहन के पास लंच करने उसकी क्लास में चली गई थी। जब वह अपनी क्लास में लौटी तो शिक्षिका ने उसे अपने पास बुलाया। आरोप है कि शिक्षिका ने छात्रा पर उसकी बहन के साथ समलैंगिक संबंध रखने का लांछन लगाया। 

 

 

हैविन ने बताया कि शिक्षिका ने छात्रा से कहा कि उसे शक है कि वे स्कूल से छुट्‌टी होने के बाद घर न जाकर कहीं और जाती हैं और गलत हरकतें करती हैं। छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिक्षिका ने उसकी पिटाई कर दी। छात्रा का आरोप है कि उसकी चोटी पकड़कर दीवार में सिर दे मारा और फिर उसकी चोटी पकड़कर स्कूल में घुमाया और बेइज्जत करती हुई उसकी बहन की क्लास में ले गई। 

 

 

आरोप है कि यहां भी शिक्षिका ने सबके सामने दोनों छात्राओं पर समलैंगिक होने का लांछन लगाया और दोनों की पिटाई की। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक ने उनसे कहा कि तुम दाेनों के बीच गलत संबंध हैं और तुम दोनों स्कूल के बाहर मिलकर भी गंदी हरकते करती होंगी। शिक्षिका ने यह भी कहा कि तुम्हारे मां बाप ने तुम्हे कुछ नहीं सिखाया मैं तुम्हे स्टाफ रूम में खड़ा करके सबसे बताउंगी कि तुम्हारे बीच में गलत रिश्ते हैं।  Read Also : लड़की के घर Sex Toy भेजने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार : प्रपोजल ठुकराया तो बदला लेने को की हरकत, Porn साइट पर नंबर भी डाला

छात्राओं के परिजनों ने किया हंगामा 

छात्राओं ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना पर छात्र नेता हैविन खान भी अपने साथियों के साथ स्कूल में पहुंच गए और पुलिस को भी बुला लिया। हैविन ने बताया कि इस दौरान शिक्षिका प्रधानाचार्य को बिना बताए स्कूल से निकल गई। शिक्षिका ने अपनी तबियत सही नहीं होने का बहाना बना दिया। हैविन के मुताबिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने प्रबंध तक मामला पहुंचाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया, वहीं पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि प्रधानाचार्य शिक्षिका को बचाने के लिए मामले को दबाना चाहती हैं। हैविन के मुताबिक अब वे सोमवार को एसएसपी व अन्य अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।  Read ALso : 10 साल की शादी में 25 बार अलग-अलग प्रेमियों के साथ भागी महिला, हर बार माफ कर देता है शौहर