लड़की के घर Sex Toy भेजने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार : प्रपोजल ठुकराया तो बदला लेने को की हरकत, Porn साइट पर नंबर भी डाला
युवक ने बदला लेने के लिए युवती के घर पर सेक्स टॉय (Sex Toy) भेज दिए। इतना ही नही आरोपी युवक ने युवती का नम्बर भी पोर्न साइट (Porn Website) पर डाल दिया।
लड़की ने शादी का प्रपोजल ठुकराया तो युवक ने बदला लेने के लिए युवती के घर पर सेक्स टॉय (Sex Toy) भेज दिए। इतना ही नही आरोपी युवक ने युवती का नम्बर भी पोर्न साइट (Porn Website) पर डाल दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसे ट्रैक करने में करीब 7 महीने लग गए।
जानकारी के मुताबिक घटना मुंबई के मलाड इलाके की है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली एक 21 साल की युवती ने फरवरी में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके पास अनजान लोगों के फोन आते हैं और वे उसके साथ सेक्स संबंध (Sex) बनाने की डिमांड करते हैं। राजस्थान: 6 साल के बेटे के सामने महिला कांस्टेबल ने CO के साथ बनाए संबंध, स्विमिंग पूल वीडियो वायरल
युवती ने बताया कि उसका नंबर किसी ने पोर्न साइट पर डाल दिया है, इसके साथ ही उसके घर पर कोई लगातार सेक्स टॉय (Buy Sex Toy) भी भेज रहा है। युवती ने बताया हर बार उसके नाम से कोई ऑनलाइन वेबसाइट से कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर (Sex Toy Online Order) करता था, लेकिन वह हर बार लेने से मना कर देती थी। जब बार-बार ऑर्डर आने लगा तो एक दिन उसने पार्सल खोल लिया तो उसमें सेक्स टॉय निकला। 10 साल की शादी में 25 बार अलग-अलग प्रेमियों के साथ भागी महिला, हर बार माफ कर देता है शौहर
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और इसे मुंबई पुलिस की साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया। साइबर सेल ने डिलीवरी करने वाली कुरियर कंपनी से इस बारे में जानकारी ली, लेकिन आरोपी ने हर जगह युवती का नाम और फोन नम्बर दर्ज कर रखा था।
इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करने के लिए वीपीएन की जानकारी जुटाना शुरू किया। हालांकि, आरोपी ने जब भी युवती के घर सेक्स टॉयज भेजे तो उसने अपना आईपी एड्रेस बदल लिया। पुलिस ने इलाके में 500 से अधिक सेवा प्रदाताओं की जांच की। अंत में, तकनीकी जांच और ऑन-ग्राउंड इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए, साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान कुणाल अंगोलकर के तौर पर हुई है। आरोपी युवती के घर के पास ही रहता है और उसकी उम्र 26 साल है। युवती ने बताया कि आरोपी कई बार उसे प्रपोज कर चुका है और शादी के लिए कहता है, लेकिन वह हर बार उसे मना कर देती थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने यह हरकत की।