मेरठ : गढ़ रोड पर आवासीय भूमि पर बनाया जा रहा कार शोरूम, एमडीए अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, सनातन हिंदु वाहिनी ने की CM Yogi से शिकायत

हले झंकार विवाह मंडप बनाया गया है। अब यहा अन्जनय ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ANJNEY AUTOMOBILES PRIVATE LIMITED) नाम से कार शोरूम बनाया जा रहा है।
 
मेरठ में गढ़ रोड स्थित जनता नगर में आवासीय भूमि पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा है। इस पूरे मामले में मेरठ विकास प्रधिकरण पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सनातन हिंदु वाहिनी के पश्चिमी उप्र. अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बाबत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

 

गढ़ रोड स्थित है जनता नगर

सनातन हिंदु वाहिनी के पश्चिमी उप्र. अध्यक्ष विनाद कुमार ने पत्र में लिखा है कि जनता नगर ए-13 पर आवासीय प्लॉट है। जहां पहले झंकार विवाह मंडप बनाया गया है। अब यहा अन्जनय ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ANJNEY AUTOMOBILES PRIVATE LIMITED) नाम से कार शोरूम बनाया जा रहा है। आरोप है कि आवासीय प्लाट में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एमडीए अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है। 

 

मानचित्र भी पास नहीं

शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है जहां कार शोरूम का निर्माण कराया जा रहा है वहां का एमडीए से मानचित्र भी पास नहीं कराया गया। इतना ही नहीं मानचित्र पास ना होने से यहां सीलिंग की कार्रवाई हुई थी। परंतु अब फिर से अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। read also : कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें : युवक ने पहले पत्नी और बेटी को गोली मारी, फिर खुद का उड़ा लिया भेजा

पहले हो चुकी सीलिंग की कार्रवाई

आरोप है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मानचित्र पास नहीं होने पर सीलिंग और  व्यस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। आरोप है कि एमडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। जो कि यहां रहने वाले लोगों के लिए सही नहीं है।  Read More: नोकिया कंपनी ने लॉन्च किए 1400 रुपये से भी कम कीमत वाले 2 शानदार फीचर फोन, देखें पूरी डिटेल

सर्विस सेंटर भी आवासीय प्लाट में बिना मानचित्र बनाया जा रहा

शिकायतकर्ता विनोद कुमार के अनुसार इस कार शोरुम के सामने सड़क के दूसरी साईड में राजा रानी मंडप के गेट नम्बर-1 की साईड से जाने वाले रास्ते पर मंडप के ठीक कार का सर्विस सेंटर भी आवासीय प्लाट में  मानचित्र स्वीकृत कराये बिना बनाया जा रहा है। आरोप है कि यह सब मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत व भ्रष्टाचार के कारण किया जा रहा है। 

 

अवैध निर्माण मामले में हो कड़ी कार्रवाई

प. उ०प्र० सनातन हिन्दु वाहिनी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अवैध निर्माण करने व कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।   यह भी पढ़ें - Tata Electric car : कल लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की नई Eletric car, जानें क्या होंगे फीचर्स