MINI Cooper SE: महज 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है 100kmph की स्पीड, शुरू हुई MINI की Electric कार की बुकिंग

कंपनी MINI Electric कार MINI Cooper SE को जल्द ही भारत में लान्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार दिखने में बिल्कुल  Mini Cooper जैसी है।

 
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो दुनिया की सबसे लग्जरी कार कंपनियों में से एक MINI India ने अपनी MINI Electric (MINI Cooper SE) की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। कंपनी MINI Electric कार MINI Cooper SE को जल्द ही भारत में लान्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार दिखने में बिल्कुल  Mini Cooper जैसी है। कंपनी की वेबसाइट से इसे एक लाख रुपये टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। MINI Cooper SE, BMW Group की ओर से भारत में बिक्री के लिए जाने वाली पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे साल 2019 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

 

MINI Cooper SE Speed

MINI Electric 3-डोर वाली कूपे है जो गो-कार्ट अनुभव देती है। तुरंत टार्क जेनरेट करने वाली यह कार शून्य उत्सर्जन प्रदान करती है। इसीलिए MINI Electric कार में एग्जॉस्ट भी नहीं दिया गया है। MINI Electric 184 hp के पॉवर के साथ 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है और महज 7.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि यह MINI Electric एक अलग ही ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। Read Also : Hyundai Creta Facelift : क्रेटा फेसलिफ्ट का डेब्यू से पहले जारी हुआ टीजर, फ्रंट लुक है आकर्षक, देखें

 

एक बार की चार्जिंग में 270 किमी तक चलेगी

MINI Electric 32.6 kWh क्षमता की बैटरी दी गई है जिसके चलते छोटी इलेक्ट्रिक कार एक बार की चार्जिंग में 270 किमी तक चलेगी। इस कार को कंपनी चार कलर ऑपशन जिनमें वाइट सिल्वर, मूनवाक ग्रे, मिडनाईट ब्लैक व ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उतारेगी।

 

बता दें कि भारतीय बाजार में मिनी इंडिया स्थापित हो चुकी है और फिलहाल कंपनी की मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैच, मिनी कंट्रीमैन, मिनी कन्वर्टिबल और मिनी 3-डोर हैच की बिक्री करती है। अब MINI Electric कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। लैंड रोवर, वॉल्वो और मर्सिडीज जैसी कंपनियां लग्जरी संग्मेंट में इलेक्ट्रिक गड़ियां लाने की तैयारी कर रही हैं, अब इस लिस्ट में मिनी भी शमिल हो गई है। Read also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

 

Mini Cooper से मिलता है लुक

Mini Electric का डिजाइन पूरी तरह से Mini Cooper से मिलता जुलता है, लेकिन कुछ बदलाव भी इसमें देखने को मिलेंगे। मिनी इलेक्ट्रिक में नकली फ्रंट ग्रिल दी गई है जो कार एयरोडायनामिक बनाती है। इस हैचबैक को अलग लुक देने के लिए इसके कुछ पेंट स्कीमों को आकर्षक पीले रंग के एक्सेंट बार और मिनी इलेक्ट्रिक बैज से सजाया गया है। हालांकि Mini ने इंटीग्रेटेड सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ गोल हेडलाइट्स को इस कार में भी दिया है। इलेक्ट्रिक हॉट हैचबैक में पीले रंग के रिम्स के साथ 17-इंच का आकर्षक कोरोना स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील डिजाइन भी दिया है। इसके अलावा कार के पिलर्स को सभी कलर ट्रिम्स में ब्लैक रखा गया है, जो इसके एक बेहतर कंट्रास्ट देता है। 

 

MINI Cooper SE Price

हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। कंपनी अगले साल फरवरी या मार्च में इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है। रिपाेर्ट्स की माने तो मिनी इंडिया पहले बैच में भारत में इसकी सिर्फ 30 यूनिट ही भेजेगा। इस कार की डिलीवरी अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। Read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी