रेनो की इस बड़ी फैमिली कार को आज खरीदें और अगले साल दें पैसे, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट
Renault India ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश किए हैँ। जिसमें ईएमआई के अलावा कई ऑफर हैं जिनका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।
Updated: Sep 24, 2021, 21:47 IST
आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह अच्छा समय हो सकता है। त्योहारों का सीजन आने को है ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स निकाल रहीं हैं। अगर आप नई बड़ी फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास इस समय लोन की ईएमआई भरने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप कार खरीद सकते हैं। Renault India कुछ मॉडलों पर एक विशेष 'Buy Now, Pay in 2022' प्लान पेश कर रही है। कंपनी के नए प्लान का फायदा उठाकर अब आप कंपनी की नई कार खरीद सकते हैं और 2022 में उसका भुगतान कर सकते हैं।
साथ ही इस बड़ी कार पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। अगर आपने इस 7 सीटर Renault Tribe को Renault से 30 सितंबर से पहले खरीदा है, तो आपको मॉडल के हिसाब से छूट मिल सकती है। Renault पिछले कई सालों से इस कार के दो अलग-अलग मॉडल पेश कर रही है।
वहीं, 2021 मॉडल की खरीदारी पर आपको 50,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। उन्हें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। अन्य सभी ऑफर वही रहेंगे जो 2020 मॉडल की खरीद पर दिए गए थे। इसका मतलब है कि आपको 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ मिलेगा। साथ ही जर्नेशनपर 75,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिलता है। कंपनी ग्राहकों को 49,999 रुपये के गिफ्ट वाउचर भी दे रही है। read also : अपनी पुरानी Hero Splendor को बनवाइए Electric Bike, लगवानी हाेगी यह किट; सिंगल चार्ज में चलेगी 150 KM।
ये हैं फीचर्स
Renault Tribe में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है। यह कार 18 से 19 kmpl का माइलेज देती है। रेनो ट्राइब में सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। Read ALso :Okaya Freedum Electric Scooter भारत में लॉन्च, जानें Made in India स्कूटर की कीमत-खासियत
ऑफर 30 सितंबर 2021 तक मान्य
रेनो ने ट्राइब को 2019 में लॉन्च किया था। भारतीय कार बाजार में हमेशा बड़ी फैमिली कारों की डिमांड रहती है। रेनो ट्राइब की खासियत यह है कि यह कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देती है। भारत में इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होती है। यह ऑफर केवल रेनॉल्ट वाहनों पर 30 सितंबर, 2021 तक मान्य है।
- Read ALso : भारत में पहले से कम बच्चे पैदा कर रहे मुस्लिम फिर भी 60 साल में आबादी 4% बढ़ी, इतनी ही हिंदू आबादी घटी
- Read Also : CBI ने संभाली अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की जांच, टीम गठित
- Read also : खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी! ISI ने भारत में भेजे अफगानी आतंकी! त्योहारों पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला।
- Rohini Court Shootout : कोर्ट रूम में भारी गोलीबारी, पेशी पर आए गैंगस्टर की हत्या
- Rohini Court Shootout : दोनों गैंग के टकराव में 25 से ज्यादा लोग मारे जा चुके, दोनों का जेल से चलता था गिरोह