Rohini Court Shootout : कोर्ट रूम में भारी गोलीबारी, पेशी पर आए गैंगस्टर की हत्या, ASI ने किया 2 हमलावरों को ढेर
Rohini Court Shootout : दिल्ली (Delhi) की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में शुक्रवार दोपहर भारी गोलीबारी (Firing) हो गई है। ANI के मुताबिक, इस इस घटना में 3 लोगों की मौत की भी खबर है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना के समय एडिशनल सेशन जज गगनदीप सुनवाई के लिए बैठे हुए थे।
#JUSTIN:Dreaded jailer gangster Jitender Maan alias Gogi was shot dead by two armed assailants of rival jailed gangster, Sunil alias Tillu Tajpuriya inside the Rohini Court on Friday afternoon. Attackers killed by the Delhi Police.@IndianExpress pic.twitter.com/PDbGvFziaH
— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) September 24, 2021
बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitendra gogi) समेत 3 लोग इस गोलीबारी के दौरान मारे गए हैं। गोगी पेशी पर कोर्ट आया था। माना जा रहा है कि बदमाश गोगी को मारने ही आए थे। शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि उसके विरोधियों ने गोली मारी है, जबकि तीन और लोग भी मारे गए हैं और कुछ घायल भी हुए हैं।
ANI ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में दो हमलावर, जो वकीलों की पोशाक में थे, उन्हें भी मार गिराया गया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। टिल्लू और गोगी गैंग के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा है, जिसमें दोनों तरफ से 25 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है। जबकि एक दूसरा बदमाश है।
जितेंद्र गोगी को 2020 में गुरुग्राम से स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। इसके गिरोह में 50 से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी। जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग हैं। गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था। कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था। फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ।