Tata Motors : देश में सबसे मजबूत कार बनाने वाली कंपनी की महंगी हुई Car, देखें कितनी बढ़ी कीमत
Tata कंपनी के अनुसार यह बढ़े हुई कीमत सभी कारों पर लागू होंगे। पूरे देश में यह रेट लागू किए गए हैं।
Mar 14, 2022, 15:32 IST
Tata Motors : टाटा मोटर्स देश की सबसे विश्वसनीय कंपनी के नाम से जानी जाती है। कंपनी ने फरवरी माह में ही अपनी कारों पर ऑफर निकाले थे। जिसमें ऑफर के तहत कई हजार रुपये तक ग्राहकों को छूट दी जा रही थी। अब खबर है टाटा माेटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है।
इतनी महंगी हुई कार
जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने अपनी सभी कारों के मॉडल में 3 हजार रुपये तक की बढोतरी की है। कंपनी के अनुसार यह बढ़े हुई कीमत सभी कारों पर लागू होंगे। पूरे देश में यह रेट लागू किए गए हैं। जानकारी हो कि टाटा की कई कारें जल्द ही बाजार में आने वाली हैं। also read : Corona Vaccine for Children : 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की तारीख घोषित, देखें कब है डेट
कीमत बढ़ाने के पीछे यह बताई वजह
टाटा मोटर्स ने सभी मॉडल पर बढ़ाई की कीमत का कारण बताया है कि देश में लगातार कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है। नुकसान से बचने के लिए यह कंपनी ने यह कीमतें बढ़ाई हैं। आपको पता हो कि टाटा ही नहीं, अन्य कई कंपनियों ने अपने कारों के रट बढ़ाए हैं।
कंपनी ने अल्ट्रोज, हैरियर,नेक्सन, टियागो, टिगोर के सभी प्रकार के मॉडल पर दाम बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों वेरियंट पर यह रेट बढ़ाए हैं, हालांकि कंपनी ने इनमें इलेक्ट्रिक कार को नहीं रखा है। also read : Oben Rorr 15 मार्च को होगी लॉन्च, speed देख चौक जाएंगे आप
टाटा मोटर्स की कारों के मॉडल
अल्ट्रोज (Altroz)
- डीजल : XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ(O), XZ+
- पेट्रोल: XE+, XM+, XT, XT TC, XZ, XZ TC (O), XZ TC, XZ (O), XZ+, XZ+ Dark, XZ+ TC, XZ+ TC Dark
हैरियर (Harrior)
- XE, XM, XMZ
Raed More.ये है सड़क पर जलने वाले इन रिफलेक्टर्स का राज? सोचा था आपने नहीं, तो पढ़िए
नेक्सन (Nexon)
- डीजल: XM, XM(S), XMA(S), XZ+, XZ+ (O), XZ+ Dark, XZ+ (O) Dark, XZA+ Dark, XZA+ DT, XZA+ DT (O)
- पेट्रोल: XE, XM, XMA, XMA(S), XZ, XZ+, XZ+ (O), XZ+ Dark, XZ+ DT, XZ+ DT (O)
टियागो (Tiago)
- XE, XT, XTA, XTO, XZZ, XZ+ DT New, XZ+ New, XZA+ DT New, XZA+ New, NRG, NRGA
टिगोर (Tigor)
- XE, XM, XMA, XZ, XZ+ New, XZ+ DT New, XZA+ DT New, XZA+ New
कारों पर यह चल रहे डिस्काउंट
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
-
टाटा टिगोर नगद डिस्काउंट- 10,000 रुपये
-
एक्सचेंज डिस्काउंट - 10,000 रुपये
-
ग्रामीण सरकारी शिक्षक डिस्काउंट- 2,500 रुपये
-
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
-
स्वास्थ्य कर्मी डिस्काउंट- 3,000 रुपये
-
टाटा टिगोर सीएनजी पर कंपनी ने डिस्काउंट व ऑफर्स नहीं दे रही है। also read : दुनिया की टाॅप 05 कीमती बाइक की कीमत इतनी, खड़े हो जाएंगे कई महल
टाटा टियागो (Tata Tiago)
-
नगद डिस्काउंट- 10,000 रुपये
-
एक्सचेंज डिस्काउंट - 10,000 रुपये
-
ग्रामीण सरकारी शिक्षक डिस्काउंट- 2,500 रुपये
-
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
-
स्वास्थ्य कर्मी डिस्काउंट- 3,000 रुपये
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
-
टाटा हैरियर एक्सचेंज डिस्काउंट- 40,000 रुपये
-
ग्रामीण सरकारी शिक्षक डिस्काउंट- 5,000 रुपये
-
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 5,000 रुपये
-
स्वास्थ्य कर्मी डिस्काउंट- 5,000 रुपये
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
-
टाटा नेक्सन (पेट्रोल/डीजल) एक्सचेंज डिस्काउंट-15,000 रुपये
-
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
-
स्वास्थ्य कर्मी डिस्काउंट- 3,000 रुपये
टाटा सफारी (Tata Safari)
-
टाटा सफारी एक्सचेंज डिस्काउंट- 15,000 रुपये
Tata Safari में मिलेंगे कई कलर ऑप्शन
जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने सफारी एडवेंचर पर्सोना स्पेशल एडिशन (Tata Safari Persona) के रंग विकल्पों का और विस्तार किया है। एडवेंचर पर्सोना जो केवल ट्रॉपिकल मिस्ट बाहरी रंग में पेश किया गया था, अब ऑर्कस व्हाइट शेड (Orcus White) में भी उपलब्ध है।