दुनिया की टाॅप 05 कीमती बाइक की कीमत इतनी, खड़े हो जाएंगे कई महल

Neiman Marcus मौजूदा समय की सबसे एडवांस बाइक है, कीमत 85 करोड़ रुपए है। 

 | 
bike

world's top 5 expensive bikes: बाइक का क्रेज दुनिया में बढ़ रहा है। आज हम कुछ ऐसी बाइकों की बात करेंगे जिनकी कीमत इतनी है कि दुनिया में आम लोगों के ज़िंदगी कि पूरी कमाई उनके कीमत के बराबर नही होगी। 

1. Neiman Marcus Limited Edition Fighter (कीमत: 85 करोड़)

Neiman Marcus मौजूदा समय की सबसे एडवांस बाइक है। इस बाइक का चेसिस और फ्रेम सबसे आकर्षित करने वाला है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसके फ्रेम को मेटल के एक बड़े टुकड़े को काट कर बनाया गया है और इसमें कहीं भी जॉइंट या वेल्डिंग नहीं है। इस बाइक में 1966cc का इंजन लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह केवल 3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

bike



2. 1949 E90 AJS Porcupine (कीमत: 53 करोड़)

पुराने जमाने की यह बाइक दुनिया में सबसे कीमती बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। AJS Porcupine को 1949 में बनाया गया था और इसी साल बाइक रेसर लेस ग्रैहम ने इस बाइक से वर्ल्ड मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप जीती थी। यह बाइक अपने समय की सबसे शानदार और पॉवरफुल बाइक्स में से एक थी। यह बाइक 500cc के इंजन द्वारा संचालित होती है। फिलहाल इसे कन्वेंट्री नेशनल मोटरसाइकिल म्यूजियम, इंग्लैंड में रखा गया है।

bike



3. Ecosse ES1 Spirit (कीमत: 27.68 करोड़)

Ecosse ES1 Spirit एक बेहद खास बाइक है। इस बाइक का डिजाइन 21वीं सदी की इंजीनियरिंग का नमूना है। इस बाइक का बिना चेसिस का डिजाइन इसे खास बनाता है। बाइक के फ्रंट सस्पेंशन को इंजन से जोड़ा गया है, वहीं रियर सस्पेंशन और स्विंगआर्म पीछे लगे गियरबॉक्स से जुड़ा है। अपने डिजाइन के वजह से इसका वजन 120 किलोग्राम है। इस बाइक में कार की तरह इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग दिया गया है और सभी कंट्रोल पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक हैं। इसे चलाने के लिए दो हफ्तों की स्पेशल ट्रेनिंग लेनी पड़ती है।

bike


4. Hidebrand & Wolfmuller (कीमत: 27 करोड़)

यह जमाने की मोटरसाइकिल है जब दुनिया भर में मोटरसाइकिल को बनाने का प्रयास शुरू हो चुका था। हाईडब्रांड और वोल्फमूलर नाम के दो स्टीम इंजीनियरों ने पेट्रोल पर चलने वाली एक ऐसी बाइक विकसित की जो धक्का लगाने पर स्टार्ट होती थी। इस बाइक में किक और गियर नहीं है। यह बस थ्रोटल को घुमाने से ही आगे बढ़ती थी। बेहद सीमित संख्या में उपलब्ध इस बाइक की कीमत 27 करोड़ रुपये है।

bike


5. BMS Nehmesis (कीमत: 23 करोड़ रुपये)

इस बाइक का डिजाइन बहुत अजीब है लेकिन इसमें आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में साइड स्टैंड नहीं है, इसके बदले बाइक में एयर सस्पेंशन दिया गया है जिसके वजह से इसे इंजन पर खड़ा किया जा सकता है। एयर सस्पेंशन के ऑन होते ही बाइक की ऊंचाई 10 इंच तक बढ़ाई जा सकती है।

bike





 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।